News Room Post

Himesh Reshammiya: ‘BADASS RAVIKUMAR’ से हिमेश का कमबैक, सामने आया फिल्म का टीजर, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे

Himesh Reshammiya: फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से हिमेश की नई फिल्म 'बैडएस रविकुमार' का टीजर का साझा किया हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, हिमेश रेशमिया इस बैक, “BADASS रविकुमार” एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में हिमेश फुल एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि हिमेश रेशमिया की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।

नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया ने अपने गानों और म्यूजिक कंपोज से काफी शोहरत हासिल की है। लगातार कई गाने हिट देने के बाद उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टिंग भी हाथ आजमाया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिमेश अपनी गायिका की तरह एक्टिंग से दर्शकों पर जादू नहीं दिखा पाए। इसी बीच एक बार फिर से हिमेश स्लिवर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे है। गुरुवार को हिमेश की अपकमिंग मूवी “बैडएस रवि कुमार” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर से वो बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे है और नए अवतार में भी दिखाई देंगे। बता दें कि फिलहाल वो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) में बतौर जज के रूप में दिखाई दे रहे है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से हिमेश की नई फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ का टीजर का साझा किया हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, हिमेश रेशमिया इस बैक, “BADASS रविकुमार” एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में हिमेश फुल एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि हिमेश रेशमिया की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

वहीं हिमेश की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है। कई यूजर्स की टीजर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो कुछ यूजर्स एक्टर की जमकर खिल्ली उड़ा रहे है। इसके साथ ही लोग जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है।

Exit mobile version