
नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया ने अपने गानों और म्यूजिक कंपोज से काफी शोहरत हासिल की है। लगातार कई गाने हिट देने के बाद उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टिंग भी हाथ आजमाया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिमेश अपनी गायिका की तरह एक्टिंग से दर्शकों पर जादू नहीं दिखा पाए। इसी बीच एक बार फिर से हिमेश स्लिवर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे है। गुरुवार को हिमेश की अपकमिंग मूवी “बैडएस रवि कुमार” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर से वो बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे है और नए अवतार में भी दिखाई देंगे। बता दें कि फिलहाल वो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) में बतौर जज के रूप में दिखाई दे रहे है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट से हिमेश की नई फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ का टीजर का साझा किया हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, हिमेश रेशमिया इस बैक, “BADASS रविकुमार” एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में हिमेश फुल एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि हिमेश रेशमिया की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक
वहीं हिमेश की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है। कई यूजर्स की टीजर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो कुछ यूजर्स एक्टर की जमकर खिल्ली उड़ा रहे है। इसके साथ ही लोग जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है।
#BadassRavikumar releasing soon
Meanwhile south cinema directors planning for Pan India movie releases#HimeshReshammiya #HimeshReshammiyaMelodies #BadassRavikumar #Bollywood #KisiKaBhaiKisiKaJaan #Pathan #war2 #Pushpa2 #KGFChapter3 #PonniyinSelvan #Salaar #Adipurush pic.twitter.com/saca9DR1Tk
— Anup Nair (@anup_s_nair) November 3, 2022
Who makes second instalment of a flop movie? ??♂️ #HimeshReshammiya should stick to his strength of making good music and songs, acting isn’t his cup of tea! #TheXpose #BadassRavikumar
— ? Creative Kiran ✍️ (@kiran_stories) November 3, 2022
ye konsa Pokemon hai?? #BadassRavikumar ??#HimeshReshammiya >> entire hollywood pic.twitter.com/5gEX2cKePi
— Saul Badman (@Joke_Nicholson) November 3, 2022
After giving back to back disaster & flop movies by top actors…..!!!
Bollywood be like*****#BadassRavikumar #PathaanTeaser #Himesh_Reshammiya #SRKBirthday #HimeshReshammiyaMelodies #ShahRukhKhan #Pathaan pic.twitter.com/KA6lXF3i5O— Manav (@shavalmanav) November 3, 2022