News Room Post

Mulayam Singh Yadav: राजनीति के नायक मुलायम सिंह यादव और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बीच कैसे थे संबंध, जानिए ?

नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव राजनीति के चेहरों का वो नाम, जिसने सादे लिबास में रहते हुए भी विदेश तक अपना नाम कमाया। राजनीति के मंझे और शातिर खिलाड़ी थे मुलायम सिंह यादव। जो जब तक सत्ता में स्वस्थ बने रहे तब तक राजनीती उनके इर्दगिर्द और वो राजनीति के इर्दगिर्द घूमते रहे। राजनीति में हमेशा सक्रिय बने रहने वाले मुलायम सिंह यादव सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों तक भी अपना वर्चस्व बनाए रखा। मुलायम सिंह यादव का नाता तो वैसे बॉलीवुड की अन्य हस्तियों के साथ भी था लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ नाता कुछ गहरा था। मुलायम सिंह यादव ने ही मुख्यमंत्री रहते हुए यश भारतीय सम्मान की शुरुआत की थी। कभी अमिताभ बच्चन समारोह के मौके पर मुलायम सिंह यादव के घर जाते थे तो कभी मुलायम सिंह यादव अमिताभ बच्चन के बंगले पहुँच जाते थे। एक भारतीय राजनीती का नायक और दूसरे भारतीय सिनेमा के महानायक हैं तो चलिए इन दोनों के बीच के संबंघों की यादों को एक बार फिर से ताजा करते हैं।

अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन की दोस्ती करवाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है दिवंगत अमर सिंह जी का। जब अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस का साथ पूरी तरह से छोड़ दिया तब सपा सुप्रीमों रहे मुलायम सिंह यादव ने उनके हाथ को पकड़कर भरोसा दिखाया। काफी मौके पर मुलायम, अमर सिंह और अमिताभ बच्चन साथ दिख जाते थे। अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह यादव के बीच संबंध इतने गहरे थे कि अमिताभ ने समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार भी किया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद मुलायम ने भी अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया था।

मुलायम और अमिताभ की दोस्ती की कड़ी

अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी तीन बार राज्य सभा का सफर समाजवादी पार्टी की कश्ती पर बैठकर तय किया है। अमर सिंह और अमिताभ बच्चन में भी दोस्ती कम न थी। आखिर मुलायम और अमिताभ को जोड़ने के बीच की कड़ी अमर सिंह जो थे। जब अखिलेश यादव राजनीति में सक्रिय हुए तो कद्दावर नेता अमर सिंह का कद समाजवादी पार्टी में छोटा होने लगा जिससे अमर सिंह और मुलायम सिंह के बीच भी दूरियां बन गईं। नतीज़तन बच्चन परिवार भी राजनीति और मुलायम सिंह यादव से दूर हो गया।

जया – मुलायम सिंह का रिश्ता

जया बच्चन, मुलायम सिंह यादव को पिता के तुल्य मानती थी। इसीलिए तो जब मुलायम सिंह यादव ने दुष्कर्म को लेकर बयान दिया कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं तब जया बच्चन ने भी एक भी शब्द बोलना जरूरी नहीं समझा। साल 2012 में जया बच्चन ने राजनीति में वापसी करते हुए सपा का दामने पकड़ा और राजयसभा तक पहुंची। मुलायम सिंह यादव ने जब यश भारती सम्मान की शुरुआत किया तब वो उस सम्मान को देने के लिए खुद अमिताभ बच्चन के घर गए जहां उन्होंने महान कवि हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित किया।

जब अखिलेश की खुली पोल

मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने भी बाहरी देशों से पढाई की है। जब अखिलेश यादव सिडनी में अपनी पढाई पूरी करने के लिए गए तो वहां वो किसी को ये जताना नहीं चाहते थे कि वो कितने बड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन अखिलेश खुद बताते हैं, “जब वो सिडनी में एक पति-पत्नी के यहां पेइंग गेस्ट के तौर पर रहते थे। वो पति पत्नी अमिताभ बच्चन जैसे सितारे को पहचानते थे। जब अमिताभ बच्चन एक बार सिडनी गए तो अखिलेश यादव उनसे मिलने के लिए पहुंचे वहां एक अख़बार वाले ने अखिलेश की फोटो अमर सिंह और अमिताभ बच्चन के साथ डाल दी। जिसके बाद अखिलेश यादव की पोल खुल गई। मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन के परिवार के बीच इस तरह के यादगार संबंध हमेशा बने रहे जो कभी तीखे भी हुए तो कभी मीठे भी।

Exit mobile version