News Room Post

Big Boss 17 latest: अनुराग को कहेंगे बीमार तो मनारा को कर देंगे रोस्ट, घरवालों को बाहर का हाल बताएंगे सलमान खान के दो दोस्त

Big Boss 17 latest: बिग बॉस 17 के शनिवार के वार में आज सलमान खान के दो दोस्त बिग बॉस हाउस में दस्तक देंगे जो आज घरवालों को बाहर की दुनिया का पूरा ब्यौरा देते नजर आने वाले हैं। ये दोनों घरवालों को न्यूजपेपर पढ़कर सुनाने वाले हैं।

नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो ”बिग बॉस सीजन 17” का बीता एपिसोड हंगामों भरा रहा। जहां ”घमंड का घड़ा” टास्क के दौरान पहले तो मुनव्वर ने अंकिता के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। उसके बाद ”शुक्रवार के वार” में एक बार फिर सलमान खान घरवालों से रूबरू हुए। इस बार सलमान ने बिग बॉस के सबसे चहेते सदस्य मुनव्वर की क्लास लगाई। उन्होंने मुनव्वर को घर का सबसे ज्यादा ठंडा कंटेस्टेंट बताया। इतना ही नहीं सलमान ने मुनव्वर को अंकिता वाले मामले के लिए भी सुनाया और कहा कि अगर बिग बॉस ने आपको ये पावर दी, इनफार्मेशन दी तो आप अंकिता से जाकर अलग से बात करते, लेकिन आपने तो इसमें सभी घरवालों को घुसाया। इसके बाद सलमान ने अपने डॉक्टर से बाहर की दुनिया का हाल जानने की कोशिश करने के लिए अंकिता लोखंडे को भी फटकार लगाई। अब चलिए बताते हैं बिग बॉस के आज के मोहल्ले का हाल।

बिग बॉस का नया ”प्रोमो”

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो भी अब सामने आ गया है। ”शनिवार का वार” के इस प्रोमो में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। यहां हर्ष कहते हैं कि- ”जैसा कि आपलोगों को बाहर की दुनिया के बारे में जानने का चस्का है” इसपर अंकिता हंसने लगीं। इसके बाद भारती और हर्ष ने सभी घरवालों को लाइव न्यूजपेपर पढ़कर सुनाया।

हर्ष ने इस दौरान अखबार की हैडलाइन पढ़ते हुए औरा के लिए कहा- ”औरा की स्किन रूटीन देखकर हैंडवाश से मुंह धोने वाले अरुण हुए शॉक, कहा मेरे खाने का रूटीन नहीं है इसके स्किन तक का रूटीन है।” इसके बाद हर्ष मनारा के लिए कहा- ”मनारा के दिल्ली में लगे 100-100 फिट के पोस्टर।” इसके बाद भारती ने मनारा को कई तरह के एक्सप्रेशन देने के लिए रोस्ट किया जिसपर होस्ट सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

भारती ने बताया अनुराग को बीमार

इसके बाद भारती सिंह ने खानजादी के लिए खबर पढ़ते हुए कहा- ”खानजादी ने खेला अभिषेक के दिल के साथ, कहा इससे अच्छा तो मैं किसी बीमार से शादी कर लूं।, अनुराग के दिल में जागी उम्मीद।” ये सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगे। अब इस प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि आज वीकेंड का वार बेहद मजेदार होने वाला है।

Exit mobile version