नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो ”बिग बॉस सीजन 17” का बीता एपिसोड हंगामों भरा रहा। जहां ”घमंड का घड़ा” टास्क के दौरान पहले तो मुनव्वर ने अंकिता के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। उसके बाद ”शुक्रवार के वार” में एक बार फिर सलमान खान घरवालों से रूबरू हुए। इस बार सलमान ने बिग बॉस के सबसे चहेते सदस्य मुनव्वर की क्लास लगाई। उन्होंने मुनव्वर को घर का सबसे ज्यादा ठंडा कंटेस्टेंट बताया। इतना ही नहीं सलमान ने मुनव्वर को अंकिता वाले मामले के लिए भी सुनाया और कहा कि अगर बिग बॉस ने आपको ये पावर दी, इनफार्मेशन दी तो आप अंकिता से जाकर अलग से बात करते, लेकिन आपने तो इसमें सभी घरवालों को घुसाया। इसके बाद सलमान ने अपने डॉक्टर से बाहर की दुनिया का हाल जानने की कोशिश करने के लिए अंकिता लोखंडे को भी फटकार लगाई। अब चलिए बताते हैं बिग बॉस के आज के मोहल्ले का हाल।
Promo #BiggBoss17 #Bharti and #Harsh on stage with #SalmanKhan roast HMs pic.twitter.com/1ii6Q5D68k
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 16, 2023
बिग बॉस का नया ”प्रोमो”
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो भी अब सामने आ गया है। ”शनिवार का वार” के इस प्रोमो में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। यहां हर्ष कहते हैं कि- ”जैसा कि आपलोगों को बाहर की दुनिया के बारे में जानने का चस्का है” इसपर अंकिता हंसने लगीं। इसके बाद भारती और हर्ष ने सभी घरवालों को लाइव न्यूजपेपर पढ़कर सुनाया।
GOOD NIGHT #BroSena pic.twitter.com/ppSBXaFaj2
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 15, 2023
हर्ष ने इस दौरान अखबार की हैडलाइन पढ़ते हुए औरा के लिए कहा- ”औरा की स्किन रूटीन देखकर हैंडवाश से मुंह धोने वाले अरुण हुए शॉक, कहा मेरे खाने का रूटीन नहीं है इसके स्किन तक का रूटीन है।” इसके बाद हर्ष मनारा के लिए कहा- ”मनारा के दिल्ली में लगे 100-100 फिट के पोस्टर।” इसके बाद भारती ने मनारा को कई तरह के एक्सप्रेशन देने के लिए रोस्ट किया जिसपर होस्ट सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
Promo #BiggBoss17 Buzzertask se hua #Khanzadi ka elimination, #AyeshaKhan ki entry pic.twitter.com/2G2ks948s8
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 15, 2023
भारती ने बताया अनुराग को बीमार
इसके बाद भारती सिंह ने खानजादी के लिए खबर पढ़ते हुए कहा- ”खानजादी ने खेला अभिषेक के दिल के साथ, कहा इससे अच्छा तो मैं किसी बीमार से शादी कर लूं।, अनुराग के दिल में जागी उम्मीद।” ये सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगे। अब इस प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि आज वीकेंड का वार बेहद मजेदार होने वाला है।