News Room Post

Pathaan Controversy: ‘कुछ गलत नहीं तो पहले अपनी बेटी के साथ देखें फिल्म…’,MP के नेता ने दिया शाहरुख को खुला चैलेंज

PATHAN

नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन दिनों विवाद की वजह बन गई है। लोगों को फिल्म के गाने, टाइटल और दीपिका की बिकिनी के रंग से आपत्ति हो रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्मों को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं। कल बिहार में ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। मामले पर कोर्ट 3 जनवरी को सुनवाई करेगा। अब एमपी के एक नेता ने फिल्म को लेकर शाहरुख खान को चैलेंज किया है। नेता का कहना है कि फिल्म को अपनी बेटी के साथ बैठकर देखें। नेता ने अपने बयान में और क्या कहा, चलिए जानते हैं।

अपनी बेटी के साथ देखें फिल्म शाहरुख

ये बयान एमपी मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिया है। उन्होंने एक्टर को चैलेंज करते हुए कहा- अगर ये फिल्म गलत नहीं है तो अपनी बेटी के साथ बैठकर शाहरुख इसे देखें, तब मानें कि इसमें कुछ गलत नहीं हैं। पीला रंग राष्ट्र का गौरव है, धार्मिक आस्था का प्रतीक है। पीले रंग का ही क्यों अपमान किया और हरे रंग को सम्मान दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो ऐसी ही फिल्म पैगंबर पर बनाकर दिखाएं..देश में खून खराबा हो जाएगा लेकिन हम इन चीजों का सपोर्ट नहीं करते हैं। कनाडा में पैगंबर को लेकर कितना विवाद हुआ था, मुंबई तक जला दी गई थी। अगर इस फिल्म में कुछ गलत नहीं दिखता तो ऐसी ही फिल्म पैगंबर को लेकर बनाए शाहरुख।

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान नहीं

फिल्म में बैन की मांग करते हुए नेता ने कहा कि देश में अगर पैगंबर का अपमान तो हो सर तन से जुदा करने की धमकी मिलती है लेकिन हमारे देवी-देवताओं को कोई कुछ भी कहकर चला जाए। गौरतलब है कि शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उनकी जीरो रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक बौने लड़के का रोल प्ले किया था। अब देखना होगा कि इतने कड़े विरोध के बीच फिल्म रिलीज होती है या बॉटकॉट के बाद फिल्म पर रोक लगती है।

Exit mobile version