News Room Post

Imran Khan Girlfriend And Wife: पहली बीवी को भूल नहीं पाए इमरान खान! गर्लफ्रेंड ढूंढी भी तो एक्स वाइफ जैसी

Imran Khan Girlfriend And Wife: इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि आमिर खान अपने घर के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं। जैसे आमिर खान ने दो बार लव मैरिज करने के बाद तलाक ले लिया, अभी अब इमरान कर रहे हैं। वो भी अपने मामा की तरह अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी ले आए हैं।

नई दिल्ली। मेरे ब्रदर की दुल्हन से सबका दिल जीतने वाले एक्टर इमरान खान का आज जन्मदिन हैं और फैंस एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। फिलहाल एक्टर फिल्मों से काफी दूर हैं लेकिन उन्हें हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी में देखा गया, जहां उनसे ज्यादा उनकी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन चर्चा में रही। दोनों को साथ देखकर अब फैंस के मन भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और कुछ लोग तो एक्टर आमिर खान से कम्पेयर कर रहे हैं। ऐसा क्यों , वो हम आपको बताते हैं।


एक्स वाइफ जैसी है इमरान की गर्लफ्रेंड!

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ देखा गया, जहां दोनों ने खूब मस्ती की और  रोमांटिक डांस भी किया। अब लेखा वाशिंगटन की फोटोज सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें इमरान की पूर्व पत्नी अवंतिका मलिक से कम्पेयर कर रहे हैं। यूजर्स को लेखा में अवंतिका दिख रही है। कुछ यूजर्स तो दोनों को इतना ज्यादा सिमलर बता रहे हैं कि जैसे कभी दो बहने कुंभ के मेले में बिछड़ गई हैं।

यूजर्स को लेखा और अवंतिका एक जैसी दिख रही हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि आमिर खान अपने घर के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं। जैसे आमिर खान ने दो बार लव मैरिज करने के बाद तलाक ले लिया, अभी अब इमरान कर रहे हैं। वो भी अपने मामा की तरह अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी ले आए हैं।

फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

एक यूजर ने लिखा- उसकी पूर्व पत्नी से अद्भुत समानता है! एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसके लिए उसने अवंतिका को धोखा दिया। इसके लिए उसकी शादी बर्बाद कर दी। एक अन्य ने लिखा- ये तो बिल्कुल अपने मामा की तरह है..दोनों मामा-भांजे एक जैसे हैं। एक एक अन्य ने लिखा- ये तो बिल्कुल इसकी पूर्व पत्नी की तरह दिख रही हैं। आपको पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इमरान खान और लेखा वॉशिंगटन की मुलाकात मटरू की बिजली का मन डोला के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक साथ फिल्म में काम किया था।

Exit mobile version