News Room Post

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र फिल्म की एडवांस बुकिंग के नाम पर Karan Johar ने किया लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश, लोगों ने खोल के रख दी पोल

नई दिल्ली। बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र (#BoycottBrahmastra) लगातार ट्वीटर (Twitter Trending) पर ट्रेंड चल रहा है। भले ही इस फिल्म को काफी बजट लगाकर प्रमोट किया जा रहा हो। लेकिन इस फिल्म का बॉयकॉट भी उससे कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर हो रहा है। अब तक फिल्म के बॉयकॉट को लेकर करीब 1 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इससे पहले किसी फिल्म का इतना बहिष्कार शायद ही देखा गया हो। भले ही इस फिल्म के तमाम दावे किए जा रहे हों। लेकिन मौजूदा समय के हिसाब से तो यही लग रहा है की फिल्म को दर्शक उतना पसंद करने वाले नहीं हैं। हालांकि फिल्म को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) काफी ज्यादा है लेकिन वहीं लोग, मेकर्स की तरफ से किए जा रहे सारे दावों को झूठ बता रही है। यहां हम मेकर्स के द्वारा किए जा रहे एडवांस बुकिंग के बारे में सच्चाई और फिल्म के बारे में लोगों का क्या कहना है, वही जानने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म का जब से बॉयकॉट हो रहा है तब से मेकर्स परेशान हैं क्योंकि अगर ये फिल्म फ्लॉप होती है तो इससे मेकर्स को काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है। इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के पैंतरे आजमाए जा रहे हैं जिससे फिल्म की ओर दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। अब लोगों का मानना है, एक नया दांव फिल्म को लेकर तब खेला गया, जब लगातार खबरों में चलाया गया की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा है। जबकि दर्शकों का मानना है, कि ये सिर्फ एडवांस बुकिंग के नाम पर उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है, जबकि ज्यादातर सिनेमाघर खाली पड़े हुए हैं। दर्शक खाली सिनेमाघरों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें भले इस फिल्म की साऊथ में एडवांस बुकिंग ठीक- ठाक मिल रही हो। लेकिन नार्थ में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम है। नार्थ में दिल्ली और मुंबई जहां से सबसे ज्यादा ऑडियंस फिल्म देखने के लिए जाती है वहां पर ज्यादातर सिनेमाघर, फिलहाल खाली ही नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा अगर मेकर्स के द्वारा किए गए दावे को सच मान भी लें तो भी फिल्म के अब तक सिर्फ 1 लाख टिकट ही बिके हैं। जिसका मतलब है, लगभग अभी सिर्फ 3 से 5 करोड़ रुपये के टिकट की बिक्री हुई है। आने वाले दो दिन और स्पॉट बुकिंग में अगर हम 10 करोड़ रूपये के टिकट बिक्री की उम्मीद भी कर लें तब भी इस फिल्म की ओपनिंग 13 -15 करोड़ रुपये के आसपास की मानी जा रही है।

ऐसे में अगर ये फिल्म अपने पहले दिन की ओपनिंग 15 करोड़ देती है तो वो इस फिल्म के लिए सम्भवतः अच्छी बात नहीं है। क्योंकि ये फिल्म 410 करोड़ रूपये के बजट में लगभग बनी है। अगर पहले दिन की ओपनिंग के बाद इस फिल्म को खराब रिव्यू मिलते हैं फिर तो ये फिल्म सुपर फ्लॉप की श्रेणी में आ जाएगी। इसके अलावा दर्शकों को पहले से लग रहा है की जो बुकिंग दिखाई जा रही है वो झूठी है। लेकिन उनका कहना है की अगर ये सच भी है तब भी जिस तरह की इस फिल्म को लेकर हवा उड़ाई जा रहे है वैसे भी कुछ ये फिल्म करने वाली नहीं है। ऐसे में दर्शक का मानना है की वो इस फिल्म का बॉयकॉट करते रहेंगे और मेकर्स के द्वारा चलाए जा रहे पैंतरों का उनपर असर होने वाला नहीं है।

Exit mobile version