News Room Post

Matki Part 2 Review: इस एपिसोड में दिखेंगे ऐसे जलवे जैसा आपने कभी भी कहीं और नहीं देखा होगा

Matki Part 2 Review: इस एपिसोड में दिखेंगे ऐसे जलवे जैसा आपने कभी भी कहीं और नहीं देखा होगा यहां हम आपको इस शो के बारे में बताएंगे कि आखिर मटकी के दूसरे एपिसोड के बारे में बताएंगे की आखिर यह कितना खास है ?

नई दिल्ली। फिल्मों में जहां सेंसरशिप भी होती है वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने मनपसंद की सीरीज और फिल्म देखने को भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर बोल्डनेस (Boldness) की ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती हैं जो बोल्डनेस (Bold) की सारी हदें पार कर जाती हैं। हाल ही में उल्लू ऐप (ULLU App) पर कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे। कोरोना महामारी आने के बाद जब लोग उदास रहने लगे और उनके पास मनोरंजन के साधन बंद हो गए तब लोगों ने ओटीटी प्लेटफार्म (Ott Platform) का रुख किया और वहां पर उन्हें मनोरंजन से जुडी हर प्रकार की सामग्री मिलने लगी। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें बोल्डनेस फिल्मों के शौकीन लोगों को जरूर देखना चाहिए। उल्लू ऐप पर एक नया शो मटकी रिलीज़ हुआ है। यहां हम आपको इस शो के बारे में बताएंगे कि आखिर मटकी के दूसरे एपिसोड के बारे में बताएंगे की आखिर यह कितना खास है ?

क्या है कहानी में

आपको बता दें मटकी का पार्ट 1 बहुत अच्छा साबित हुआ था और अब इसका पार्ट 2 भी तहलका मचा रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें इस सीरीज में दिखाया गया है कैसे जब पति घर शहर चला जाता है। तब घर में बिंदु और मोहन के अलावा कोई नहीं है। मोहन सामजिक बंधनों से बंधा होता है। वहीं बिंदु उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करती है। मोहन , बिंदु से उतना जुड़ता नहीं है जिसके बाद बिंदु दुखी हो जाती है। जिसके बाद बिंदु को सहारा देते हैं मोहन के पिता जी और उसके बाद मोहन के पिता और बिंदु के साथ संबंध बन जाते हैं लेकिन ये सब मोहन देख लेता है और वो घर छोड़कर चला जाता है।

प्रिया गामरे इस एपिसोड में जिस तरह से दिख रही हैं जिस रूप में किरदार को निभा रही हैं ऐसा आपने अपने सपने में भी सोचा नहीं होगा। जिसने भी उनकी पुरानी सीरीज देखी होगी जानता होगा उसमें बोल्ड सीन उस तरह से नहीं दिखते थे। लेकिन ये सीरीज में ये इच्छा भी पूरी होने वाली है और खुलकर बोल्ड सीन और अडल्ट सीन दिखने वाले हैं। इस सीरीज में वो देखने को मिलने वाला है जो लोग काफी समय से उम्मीद कर रहे थे। सीरीज में खूब सारे सीन और मसाला है। इतना ज्यादा सीन सीरीज में दिखाया गया है की आप तक जाओगे लेकिन वो सीन दिखना बंद नहीं होंगे। ये पार्ट उल्लू ऐप पर मौजूद अब तक की सबसे ज्यादा बोल्ड सीरीज है जिसे आप देख सकते हैं।

 

Exit mobile version