News Room Post

Independence Day: देशभक्ति से सराबोर हैं नई फिल्मों के ये शानदार गाने, जगा देंगे भरपूर जोश

DESGBHAKTI GANE

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और ऐसे में देशभक्ति की बात न की जाए, हो नहीं सकता है। इस दिन देश को आजादी दिलाने वाले वीर सैनिकों को याद कर उन्हें नम आंखों से याद किया जाता है। जहां बात देशभक्ति की होती है, वहां बॉलीवुड सबसे आगे रहता है। हाल ही में इसी मौके के देखते हुए देशभक्ति से लबरेज फिल्म गदर-2 रिलीज हुई है, जिसे फैंस से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आज हम आपके लिए देशभक्ति में डूबे गाने लेकर आएं है,जिन्हें सुनकर आपके अंदर अलग ही ऊर्जा का अहसास होगा।

वो गाने जो भर देंगे देशभक्ति का जोश

पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की।जिसका गाना तेरी मिट्टी में मिल जाऊं..बहुत दमदार है। इस गाने को बी प्राक ने गाया है और गाने में जान डाल दी है। गाने का एक एक लफ्ज आपको देश के लिए जान न्योछावर करने के लिए प्रेरित करेगा।

विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देशभक्ति पर बनी है। इस फिल्म का गाना ‘आज मैं लड़ जावा’ आपके अंदर जोश भर देगा।

आलिया भट्ट की सुपर-डुपर हिट फिल्म राजी आपको याद होगी, जिसमें आलिया भट्ट ने एक स्पॉय का रोल प्ले किया है। इस फिल्म का गाना ए वतन, मेरे वतन बहुत अच्छा है। अगर आप देशभक्ति से लबरेज गाने सुनना चाहते हैं, तो इसे आप एज कर सकते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह का गाना जय हिंद की सेना भी काफी पॉपुलर हुआ था। वैसे इस फिल्म के सभी गानों को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका प्ले की थी।

Exit mobile version