News Room Post

Kangana vs Javed : जावेद अख्तर ने भगत सिंह को लेकर पूछा सवाल तो सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, कंगना ने दिया ये जवाब

Kangana vs Javed : शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की सोमवार को 113वीं जयंती थी। एक तरफ जहां पूरा देश उन्हें याद कर रहा था वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर बहस छिड़ गई।

javed kangana

नई दिल्ली। शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की सोमवार को 113वीं जयंती थी। एक तरफ जहां पूरा देश उन्हें याद कर रहा था वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर बहस छिड़ गई। जिसमें कई नामचीन लोग कूद पड़े और आपस में बहस करने लगे।

जानें पूरा मामला

दरअसल, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भगत सिंह को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो मार्क्सवादी थे और उन्होंने मैं नास्तिक क्यों हूं नामक एक लेख भी लिखा था। उनके इस ट्वीट ने ट्विटर पर नई बहस को जन्म दे दिया।

उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, ”मुझे भी आश्चर्य है कि अगर भगत सिंह आज जीवित होते तो क्या वह जनता द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के खिलाफ बागी होते? इसके अलावा क्या वह धर्म के नाम पर अपनी भारत माता के टुकड़े होने देते? क्या वह आज भी नास्तिक रहना पसंद करते या फिर वह बसंती चोला पहनते?”

इस पर कर्नाटक कांग्रेस नेता श्रीवस्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ”अगर आज भगत सिंह जीवित होते, तो वह UAPA के तहत जेल में होते, उनके राज्य पंजाब को एक टेरर हब कहा जाता, पेड मीडिया उन्हें एक जिहादी कहती और भक्त उन्हें अर्बन नक्सल करार देते। यह न्यू इंडिया की त्रासदी है। यही कारण है कि हमें इंकलाब जिंदाबाद की जरूरत पहले से कहीं अधिक है।”

जिसके बाद श्रीवस्स के ट्वीट पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह दुखद सच है।

Exit mobile version