
नई दिल्ली। शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की सोमवार को 113वीं जयंती थी। एक तरफ जहां पूरा देश उन्हें याद कर रहा था वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर बहस छिड़ गई। जिसमें कई नामचीन लोग कूद पड़े और आपस में बहस करने लगे।
जानें पूरा मामला
दरअसल, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भगत सिंह को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो मार्क्सवादी थे और उन्होंने मैं नास्तिक क्यों हूं नामक एक लेख भी लिखा था। उनके इस ट्वीट ने ट्विटर पर नई बहस को जन्म दे दिया।
Some people not only refuse to face the fact but want to hide it from others too that Shaheed Bhagat Singh was a Marxist n had written an article why l am an atheist . Any guess who are such people .I wonder if today he would have been around what they would have called him
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 28, 2020
उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, ”मुझे भी आश्चर्य है कि अगर भगत सिंह आज जीवित होते तो क्या वह जनता द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के खिलाफ बागी होते? इसके अलावा क्या वह धर्म के नाम पर अपनी भारत माता के टुकड़े होने देते? क्या वह आज भी नास्तिक रहना पसंद करते या फिर वह बसंती चोला पहनते?”
इस पर कर्नाटक कांग्रेस नेता श्रीवस्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ”अगर आज भगत सिंह जीवित होते, तो वह UAPA के तहत जेल में होते, उनके राज्य पंजाब को एक टेरर हब कहा जाता, पेड मीडिया उन्हें एक जिहादी कहती और भक्त उन्हें अर्बन नक्सल करार देते। यह न्यू इंडिया की त्रासदी है। यही कारण है कि हमें इंकलाब जिंदाबाद की जरूरत पहले से कहीं अधिक है।”
This is sadly true. https://t.co/OKVa25zGN9
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 28, 2020
जिसके बाद श्रीवस्स के ट्वीट पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह दुखद सच है।