News Room Post

Women’s Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल के पक्ष में कंगना रनौत और ईशा गुप्ता का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Women's Reservation Bill: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी। इस बिल के तहत महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। आज सदन में भी इस बिल को पेश किया गया जिसे कई दलों का समर्थन तो मिला लेकिन इसे लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। अब इस बीच बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नए संसद भवन पहुंची है।

Women's Reservation Bill

नई दिल्ली। आज 19 सितंबर का दिन काफी खास है वो इसलिए क्योंकि आज देश को नई संसद मिल गई है। आज पूरी तरह से पुरानी संसद को अलविदा करके सभी नए संसद में प्रवेश किया गया है। नई संसद में प्रवेश से एक दिन पहले यानी बीते सोमवार को एक अहम फैसला भी लिया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी। इस बिल के तहत महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। आज सदन में भी इस बिल को पेश किया गया जिसे कई दलों का समर्थन तो मिला लेकिन इसे लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। अब इस बीच बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नए संसद भवन पहुंची है। दोनों ही एक्ट्रसों को स्पेशल इनवाइट मिला था। अब दोनों का ही वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो महिला आरक्षण बिल के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए नजर आई।

क्या बोली वीडियो में कंगना रनौत

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का जो वीडियो सामने आया है उसमें कंगना रनौत महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए नजर आई। बिल को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि “महिला आरक्षण बिल एक अद्भुत विचार हैं जो कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की वजह से हो पा रहा है।” आगे एक्ट्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि जब से ये सरकार आई है महिलाओं का उत्थान हुआ है। इनकी वजह से ही आज महिलाएं कॉम्बैट फील्ड जैसे सेना, एयरफोर्स में ज्यादा नजर आती हैं।


ईशा गुप्ता ने कही ये बात

इधर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वो महिला आरक्षण बिल की तारीफ करते हुए नजर आई। ईशा गुप्ता ने कहा कि महिला आरक्षण बिल एक खूबसूरत काम है जो कि प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। इस बिल से महिलाओं को समान अधिकार मिलेगा। पीएम मोदी ने इसका वादा किया था और अब वो इसे पूरा भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कंगना रनौत, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अलावा हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी समेत कई महिलाएं संसद भवन में पहुंची थी। वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सभी महिलाओं को मिठाई बांटते हुए भी नजर आए।

Exit mobile version