News Room Post

Tejas Movie Review: पायलट बनकर छाई कंगना रनौत, देशभक्ति के रंग में सराबोर ‘तेजस’ जीत रही है फैंस का दिल, पढ़ें पूरा रिव्यू

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना ने तेजस गिल नाम की एक महिला एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाई है। सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा आशीष विद्यार्थी, वरुण मित्रा, अंशुल चौहान और विशाख नायर ने भी अहम भूमिका निभाई है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डालते हैं फिल्म की कहानी पर।

क्या है फिल्म की कहानी!!

मुंबई में जन्मी एक लड़की तेजस गिल जिसका सपना देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाना है। बचपन से ही तेजस के मन में देशभक्ति भरी हुई है। इसका कारण उसके पिता का DRDO में नौकरी करना और फाइटर प्लेन तेजस को बनते हुए देखना है। ये सपना और मजबूत तब हुआ जब देश के प्रधानमंत्री ने इस फाइटर प्लेन का नाम तेजस रख दिया। यहीं से शुरू होती है तेजस के सपनों के हकीकत में बनने की कहनी। तेजस एयरफोर्स एकेडमी पहुंचती है और पहले ही दिन कहती है मैं प्लेन कब उड़ाऊंगी? बस यहीं से उसका मन और तेजी से पढ़ाई खत्म कर प्लेन उड़ाने में लग गया। वह काफी मेहनत करने लगी, यहां उसे दोस्त भी मिली। ऐसी दोस्त जो उसकी जूनियर है, लेकिन काम में कंपेनियन है। वह दोनों एक साथ तेजस उड़ाते हैं। दोनों कमाल के फाइटर प्लेन पायलट हैं।

फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जहां पाकिस्तान में एक भारतीय एजेंट को पकड़ लिया जाता है। इसके बाद उस एजेंट को वहां से निकालने के लिए तेजस आगे आती है और इस मिशन पर निकल जाती है। अब सवाल यह है कि तेजस कर पाएगी? यह सवाल दर्शक और उसके सीनियर अफसर दोनों का है। तेजस कैसे इसे बचा पाएगी? क्या एक को बचाने के लिए तीन जान तो नहीं जाएंगी? इन सारे सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

दर्शकों को पसंद आई तेजस

फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग के दर्शक कायल हो रहे हैं। लोगों को उनकी परफॉरमेंस खूब पसंद आ रही है। हर कोई ट्विटर पर तेजस की तारीफ़ करता नजर आ रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर लिखा- ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने ‘तेजस’ देखी… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने तेजस की एक विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, जो नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना सभागार में आयोजित की गई थी।

मूवी क्रिटिक परनीत समाया ने तेजस को चार स्टार दिए और इस फिल्म को देशभक्ति वाली फिल्म बताया है।

फैंस ने कंगना की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान और बाकी एक्टर्स के एक्टिंग की भी फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी कमाल का है, जो थिएटर में पेट्रीओटिक फील के साथ गूजबंप्स देने का काम करता है। बता दे कि शाश्वत सचदेव ने देशभक्ति फिल्मों के म्यूजिक में महारत हासिल की है। उरी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, इस बार फिर वह देशभक्ति फिल्म लेकर आए हैं। यहां भी उनका म्यूजिक सुकून देता है।

Exit mobile version