
नई दिल्ली। बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना ने तेजस गिल नाम की एक महिला एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाई है। सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा आशीष विद्यार्थी, वरुण मित्रा, अंशुल चौहान और विशाख नायर ने भी अहम भूमिका निभाई है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डालते हैं फिल्म की कहानी पर।
क्या है फिल्म की कहानी!!
मुंबई में जन्मी एक लड़की तेजस गिल जिसका सपना देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाना है। बचपन से ही तेजस के मन में देशभक्ति भरी हुई है। इसका कारण उसके पिता का DRDO में नौकरी करना और फाइटर प्लेन तेजस को बनते हुए देखना है। ये सपना और मजबूत तब हुआ जब देश के प्रधानमंत्री ने इस फाइटर प्लेन का नाम तेजस रख दिया। यहीं से शुरू होती है तेजस के सपनों के हकीकत में बनने की कहनी। तेजस एयरफोर्स एकेडमी पहुंचती है और पहले ही दिन कहती है मैं प्लेन कब उड़ाऊंगी? बस यहीं से उसका मन और तेजी से पढ़ाई खत्म कर प्लेन उड़ाने में लग गया। वह काफी मेहनत करने लगी, यहां उसे दोस्त भी मिली। ऐसी दोस्त जो उसकी जूनियर है, लेकिन काम में कंपेनियन है। वह दोनों एक साथ तेजस उड़ाते हैं। दोनों कमाल के फाइटर प्लेन पायलट हैं।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जहां पाकिस्तान में एक भारतीय एजेंट को पकड़ लिया जाता है। इसके बाद उस एजेंट को वहां से निकालने के लिए तेजस आगे आती है और इस मिशन पर निकल जाती है। अब सवाल यह है कि तेजस कर पाएगी? यह सवाल दर्शक और उसके सीनियर अफसर दोनों का है। तेजस कैसे इसे बचा पाएगी? क्या एक को बचाने के लिए तीन जान तो नहीं जाएंगी? इन सारे सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।
DEFENCE MINISTER RAJNATH SINGH, IAF OFFICERS WATCH ‘TEJAS’… Defence Minister #RajnathSingh and #IndianAirForce officers attended a special screening of #Tejas, which was organised at the #IndianAirForce Auditorium in #NewDelhi.
Starring #KanganaRanaut as an Air Force pilot,… pic.twitter.com/iRXeo1gG1c
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2023
दर्शकों को पसंद आई तेजस
फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग के दर्शक कायल हो रहे हैं। लोगों को उनकी परफॉरमेंस खूब पसंद आ रही है। हर कोई ट्विटर पर तेजस की तारीफ़ करता नजर आ रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर लिखा- ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने ‘तेजस’ देखी… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने तेजस की एक विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, जो नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना सभागार में आयोजित की गई थी।
Movie: Tejas
Rating: ⭐⭐⭐⭐
Review: PATRIOTIC#KanganaRanaut delivers a brilliant performance in #Tejas that is full of bravery, courage, thrill, and patriotism. 🇮🇳✈️ #TejasReview @KanganaTeam @RSVPMovies #TejasMovie is a visually captivating representation of aerial action… pic.twitter.com/6jAcDRvXTp— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) October 27, 2023
मूवी क्रिटिक परनीत समाया ने तेजस को चार स्टार दिए और इस फिल्म को देशभक्ति वाली फिल्म बताया है।
#Tejas Has received Blockbuster Reviews ❤️🔥,”Ye naya Bharat hai”!
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#KanganaRanaut || #TejasReview #Tejas pic.twitter.com/zpDr3wJxDb— ᴹʳ ᴿᴰˣ (@MrRDX00) October 27, 2023
फैंस ने कंगना की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान और बाकी एक्टर्स के एक्टिंग की भी फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी कमाल का है, जो थिएटर में पेट्रीओटिक फील के साथ गूजबंप्स देने का काम करता है। बता दे कि शाश्वत सचदेव ने देशभक्ति फिल्मों के म्यूजिक में महारत हासिल की है। उरी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, इस बार फिर वह देशभक्ति फिल्म लेकर आए हैं। यहां भी उनका म्यूजिक सुकून देता है।