News Room Post

Kangana Ranaut: दिलजीत दोसांझ से बहस के बीच कंगना ने फिर किया किसान आंदोलन पर ट्वीट, कही ये बात

kangana2

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में हो रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी वो लगातार अपनी बात सामने रख रही हैं। जिसे लेकर एक्ट्रेस और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच गुरुवार को ट्विटर जमकर बहस हो गई थी। कंगना के इस मुद्दे पर ट्वीट को लेकर काफी बवाल हो रहा है। इतनी ही नहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने कंगना को कानूनी नोटिस भी भेजा। जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने पर उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। इतना सब होने के बाद भी कंगना ने एक बार फिर इस मुद्दे पर ट्वीट (Kangana Tweet) किया है।

कंगना ने इस ट्वीट में कहा कि ऐसे लोगों को जीतने न दें, जो हमें हराना चाहते हैं। हमारे देश के जब और टुकड़े होंगे तब ये कुछ लोगों को तो फायदा पहुंचाएगा लेकिन हम में से हर एक को नुकसान। इसलिए साथ मिलकर उठो और अपने दुश्मनों को पहचानो, उन्हें जीतने मत दो।

इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना ने कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने पर उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। ये नोटिस कंगना के उस ट्वीट पर आया है, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग वाली दादी को लेकर टिप्पणी की थी। दरअसल, कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला यानी बिलकिस बानो को लेकर एक ट्वीट किया। उनका ये ट्वीट डीएसजीएमसी को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को माफी मांगने को कह दिया।

जिसके बाद इस मामले पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”फिल्म माफिया ने मुझ पर कई मामले दर्ज किए, कल रात जावेद अख्तर ने एक और मुकदमा दायर किया, महाराष्ट्र सरकार ने हर घंटे एक केस दर्ज किया, अब पंजाब में कांग्रेस भी इस गिरोह में शामिल हो गई है। लगता है मुझे महान बना कर ही दम लेंगे।”

इससे पहले गुरुवार को उनके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दायर की गई है। इसमें एक्ट्रेस के खिलाफ उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए उनपर ‘नफरत और घृणा’ फैलाने का आरोप लगाया गया है। इससे एक दिन पहले ट्विटर पर उनकी और पंजाबी सिंगर दिलजित दोसांझ के साथ ट्विटर पर वॉर छिड़ा। दोनों की बहस इस तरह हो रही है कि सभी सीमाएं लांघ दी गई हैं।

इस याचिका में याचिकाकर्ता ने ये आरोप लगाया है कि कंगना अपने ट्वीट से लगातार देश में नफरत और घृणा फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि उनके एक ट्विट्स से देश को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस याचिका में याचिकाकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Exit mobile version