News Room Post

Kangana Ranaut: पंजाब के अमृतसर में बवाल पर कंगना रनौत का बयान, “मैं चर्चा के लिए हूं तैयार”

Kangana

नई दिल्ली। कंगना रनौत एक बार सुर्ख़ियों में आ गई हैं। आय दिन कंगना रनौत किसी न किसी बयान की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कभी वो फिल्मों और फिल्मकारों पर अपने बयान देती हैं तो कभी वो राजनीतिक गतिविधियों पर भी अपने बयान देती हैं। आज से करीब दो साल पहले चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में कंगना रनौत ने बयान दिया था और उन्होंने किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी कहकर बुलाया था। अब उनका वही बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कुछ दिन पहले पंजाब के “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया गया। जिसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी है।

कंगना ने पोस्ट में लिखा है, “पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है। उसके बारे में मैंने आज से दो साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। जिसके बाद मेरे खिलाफ कई प्रदर्शन हुए और मेरे खिलाफ कई पुलिस मामले दर्ज़ किए गए। मेरे ऊपर पंजाब में हमला भी किया गया। पर हुआ वही जो मैंने कहातह था। समय अब आ गया है जब गैर-खालिस्तानी सिख को अपने इरादों को साफ़ कर देना चाहिए।” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो अमृतपाल सिंह के साथ बहस को तैयार हैं अगर उन्हें सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जाए।

आपको बता दें पंजाब के हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को पंजाब के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था। “वारिस पंजाब दे” संगठन के द्वारा पुलिस थाने पर कब्जा भी किया गया था। पंजाब में हो रहे बेकाबू हालत के बाद पूरे देश के लोगों का दिल दहल रहा है ऐसे में कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।


पंजाब में हुए हमले के बाद पंजाब पुलिस पर भी आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब पुलिस भी खालिस्तानियों के पार्टी नरमी बरत रही है। पंजाब के डीजीपी का कहना है कि पुलिस तथ्यों की पुष्टि के आधार कार्रवाई कर रही है। पंजाब पुलिस अमृतलाल सिंह और उसके समर्थकों को बख्शने वाली नहीं है।

Exit mobile version