नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बंगाल चुनाव परिणाम के बाद ममता बनर्जी पर टिप्पणी की, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट पर ताला लगा दिया गया है। अब इस पूरे मामले पर कंगना ने रिएक्शन दिया है।
अकाउंट सस्पेंड होने पर कंगना ने कहा, ‘ट्विटर ने केवल मेरा पॉइंट साबित किया है कि उन जन्म से गोरे अमरीकियों को लगता है कि वह एक ब्राउन आदमी को अपना गुलाम बना सकते हैं। वे आपको यह बताना चाहते हैं कि आपको क्या सोचना है, क्या बोलना या क्या करना है। सौभाग्य से, मेरे पास कई प्लैटफॉर्म्स हैं जिनका इस्तेमाल मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं और सिनेमा के तौर पर इसमें मेरी खुद की कला भी शामिल है। लेकिन मेरा दिल इस देश के लोगों के प्रति द्रवित हो रहा है जिनका हजारों सालों से टॉर्चर किया जा रहा है, गुलाम बनाया जा रहा है और सेंसर किया जा रहा है और अभी भी इस बीमारी का अंत नहीं हुआ है।’
But my heart goes out to the people of this nation who have been tortured, enslaved, and censored for thousands of years, and still, there is no end to the suffering: Actor Kangana Ranaut
— ANI (@ANI) May 4, 2021
We’ve been clear that we’ll take strong enforcement action on behavior that has the potential to lead to offline harm. The account has been permanently suspended for repeated violations of Twitter Rules specifically our Hateful Conduct policy&Abusive Behaviour policy:Twitter Spox
— ANI (@ANI) May 4, 2021
कंगना यह भी दावा किया है कि जब उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग वाला वीडियो ट्विटर पर शेयर किया उसके बाद ही उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया है।