News Room Post

Kapil Sharma: ‘मैं हूं असली कपिल शर्मा…”,अलग-अलग जगहों से खुद की फोटोज देख परेशान हुए कपिल

kapil

नई दिल्ली।जब दिल से हंसाने की बात आती है तो सभी की जुबान पर कपिल शर्मा का नाम आता है। कपिल अपनी कॉमेडी और एक्शन टाइमिंग से सबका दिल जीत लेते हैं लेकिन खुद सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों काफी परेशान हैं। दरअसल कपिल से ये सवाल पूछा जा रहा है कि वो कैसे एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर मिल रहे हैं। सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि भारती सिंह, पूजा हेगड़े और करण जौहर भी हर जगह कपिल को देखकर परेशान हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

 


कपिल ने दी सफाई

दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल के हमशक्लों की फोटो सामने आ रही है। जिसमें कपिल कभी गंगा घाट पर, कभी रेलवे स्टेशन पर दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो में दिख रहे शख्स को असली कपिल कहकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये एआई से बनाई फोटो है या कपिल के हमशक्ल या एडिट की गई फोटोज हैं। हालांकि अब खुद कपिल इससे परेशान हो गए है और अब सफाई दे रहे हैं। कपिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो परेशान हो चुके हैं आए दिन ऐसी खबरें सुनकर। कॉमेडियन ने कहा कि वो फिलहाल मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं और वही असली भी हैं।


भारती ने भी पोस्ट किया वीडियो

भारती सिंह ने भी वीडियो पोस्ट किया है। कॉमेडियन भारती वीडियो में कह रही हैं कि उनका बेटा गोला बहुत परेशान हैं क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि असली कपिल मामू कौन हैं। वो इतने सारे कपिल को देखकर कंफ्यूज हो रहा है। वीडियो में भारती खुद इस बात की जड़ तक जाना चाहती है कि कपिल एक ही समय में इतनी जगह कैसे नजर आ रहे हैं। एक वीडियो पूरा हेगड़े ने शेयर की है, जिसमें वो बता रही हैं कि असली कपिल उनके साथ हैं और शूटिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version