नई दिल्ली।जब दिल से हंसाने की बात आती है तो सभी की जुबान पर कपिल शर्मा का नाम आता है। कपिल अपनी कॉमेडी और एक्शन टाइमिंग से सबका दिल जीत लेते हैं लेकिन खुद सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों काफी परेशान हैं। दरअसल कपिल से ये सवाल पूछा जा रहा है कि वो कैसे एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर मिल रहे हैं। सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि भारती सिंह, पूजा हेगड़े और करण जौहर भी हर जगह कपिल को देखकर परेशान हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या है Kapil Sharma के viral हमशक्ल के पीछे का राज? Karan Johar, Pooja Hegde और Bharti Singh सहित फिल्म इंडस्ट्रीके कई लोगों ने किया react #KaranJohar #BhartiSingh #KapilSharma #Bollywoodnews #Filmy pic.twitter.com/xu5HyIMvyx
— Filmy (@FilmyNewj) September 27, 2023
Wow the duplicate of Kapil Sharma spotted…this is indeed so Interesting all the ways #KapilSpotted pic.twitter.com/xvVkquWmBI
— Anikul (@Anikul21954868) September 26, 2023
कपिल ने दी सफाई
दरअसल सोशल मीडिया पर कपिल के हमशक्लों की फोटो सामने आ रही है। जिसमें कपिल कभी गंगा घाट पर, कभी रेलवे स्टेशन पर दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो में दिख रहे शख्स को असली कपिल कहकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये एआई से बनाई फोटो है या कपिल के हमशक्ल या एडिट की गई फोटोज हैं। हालांकि अब खुद कपिल इससे परेशान हो गए है और अब सफाई दे रहे हैं। कपिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो परेशान हो चुके हैं आए दिन ऐसी खबरें सुनकर। कॉमेडियन ने कहा कि वो फिलहाल मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं और वही असली भी हैं।
View this post on Instagram
भारती ने भी पोस्ट किया वीडियो
भारती सिंह ने भी वीडियो पोस्ट किया है। कॉमेडियन भारती वीडियो में कह रही हैं कि उनका बेटा गोला बहुत परेशान हैं क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि असली कपिल मामू कौन हैं। वो इतने सारे कपिल को देखकर कंफ्यूज हो रहा है। वीडियो में भारती खुद इस बात की जड़ तक जाना चाहती है कि कपिल एक ही समय में इतनी जगह कैसे नजर आ रहे हैं। एक वीडियो पूरा हेगड़े ने शेयर की है, जिसमें वो बता रही हैं कि असली कपिल उनके साथ हैं और शूटिंग कर रहे हैं।