News Room Post

Kareena Kapoor: करीना ने फैशन से किया सरप्राइज, लूंगी-कुर्ता पहन कर निकली बेबो, फोटोज वायरल

Kareena Kapoor: बेबो बॉलीवुड में अपने स्वैग और रॉयल्टी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में करीना ने एक बार फिर अपने फ़ैशन से दिल जीत लिया है तो करीना का स्टाइलिश अंदाज़ आपको भी दीवाना कर देगा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर ख़ान हमेशा अपने फ़ैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। करीना अपने स्टाइलिश और एलीगेंट लुक से हमेशा आश्चर्य करती हैं। बेबो बॉलीवुड में अपने स्वैग और रॉयल्टी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में करीना ने एक बार फिर अपने फ़ैशन से दिल जीत लिया है तो करीना का स्टाइलिश अंदाज़ आपको भी दीवाना कर देगा। तो चलिए आपको बताते हैं बेबो के ब्यूटीफुल लुक के बारे में।


दरअसल, करीना कपूर ख़ान एक इवेंट में पहुंची थी। जहां रेड कलर का फ़्री साइज लूज कुर्ता और और लूंगी स्टाइल स्कर्ट कैरी किया था। इस प्लेन रेड कुर्ते का हैवी एम्ब्रॉइड्री नेक स्टाइल करीना के आउटफ़िट को इन्हांस कर रहा था।

अपनी ड्रेस के साथ बेबो में ग्लॉसी मेकअप, लो हेयर बन, डायमंड इयररिंग और हिल्स पेयर किया। इस लुक में करीना काफ़ी गॉर्जियस लग रहीं थी। करीना का फ़ेसग्लो देखकर फ़ैन्स भी तारीफ़ करने से पीछे नहीं रहे।

क़रीना को हाल ही में टीरा ब्यूटी के इवेंट पर भी देखा गया था। यहां करीना ने कियारा आडवानी और सुहाना ख़ान के साथ स्टेज शेयर किया था। इस इवेंट पर अपनी ब्लैक ड्रेस से भी करीना कपूर ने खूब वाहवाही लूटी थी। बता दें कि करीना, कियारा और सुहाना टीरा ब्यूटी का फ़ेस हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फ़िल्म जने जान में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नज़र आएंगी। फ़िल्म 21 सितंबर को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

Exit mobile version