
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर ख़ान हमेशा अपने फ़ैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। करीना अपने स्टाइलिश और एलीगेंट लुक से हमेशा आश्चर्य करती हैं। बेबो बॉलीवुड में अपने स्वैग और रॉयल्टी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में करीना ने एक बार फिर अपने फ़ैशन से दिल जीत लिया है तो करीना का स्टाइलिश अंदाज़ आपको भी दीवाना कर देगा। तो चलिए आपको बताते हैं बेबो के ब्यूटीफुल लुक के बारे में।
View this post on Instagram
दरअसल, करीना कपूर ख़ान एक इवेंट में पहुंची थी। जहां रेड कलर का फ़्री साइज लूज कुर्ता और और लूंगी स्टाइल स्कर्ट कैरी किया था। इस प्लेन रेड कुर्ते का हैवी एम्ब्रॉइड्री नेक स्टाइल करीना के आउटफ़िट को इन्हांस कर रहा था।
View this post on Instagram
अपनी ड्रेस के साथ बेबो में ग्लॉसी मेकअप, लो हेयर बन, डायमंड इयररिंग और हिल्स पेयर किया। इस लुक में करीना काफ़ी गॉर्जियस लग रहीं थी। करीना का फ़ेसग्लो देखकर फ़ैन्स भी तारीफ़ करने से पीछे नहीं रहे।
View this post on Instagram
क़रीना को हाल ही में टीरा ब्यूटी के इवेंट पर भी देखा गया था। यहां करीना ने कियारा आडवानी और सुहाना ख़ान के साथ स्टेज शेयर किया था। इस इवेंट पर अपनी ब्लैक ड्रेस से भी करीना कपूर ने खूब वाहवाही लूटी थी। बता दें कि करीना, कियारा और सुहाना टीरा ब्यूटी का फ़ेस हैं।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फ़िल्म जने जान में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नज़र आएंगी। फ़िल्म 21 सितंबर को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी।