News Room Post

Krishna Bhatt Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की शादी में लगा सितारों का मजमा, आमिर खान ने लूट ली महफिल

Krishna Bhatt Wedding: शादी में सारा अली खान भी सिपंल अवतार में पहुंची। इसके अलावा सनी लियोन अपने पूरे परिवार के साथ, हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा, सबा और ऋतिक रोशन,कैरी मिनाटी, जेनेलिया और रितेश जैसे कई स्टार्स को देखा गया।

नई दिल्ली। बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन और बॉलीवुड फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कृष्णा भट्ट ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वेदांत शारदा से शादी की है। दोनों की शादी की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। कृष्णा लाल रंग के लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं, जबकि  वेदांत ऑफ व्हाइट आउटफिट में कमाल लग रहे हैं।शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार्स को देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि शादी में किन-किन स्टार्स ने शिरकत की है।

बीटाउन सिलेब्स हुए शामिल

शादी में सबसे ज्यादा आमिर खान छाए रहे। आमिर खान को बहुत कम ही बॉलीवुड की पार्टीज और इवेंट्स में देखा जाता है। इस दौरान आमिर और साउथ सुपरस्टार अल्लू -अर्जुन की मुलाकात भी हुई। दोनों का गले मिलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

शादी में कार्तिक आर्यन भी डैशिंग ब्लू आउटफिट में पहुंचे और मीडिया के सामने पोज दिए।इसके अलावा आलिया एफ भी ब्लैक साड़ी में कमाल की लगी।

पुलकित सम्राट भी शादी में नजर आए, हालांकि वो अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ नजर आए।

शादी में सारा अली खान भी सिपंल अवतार में पहुंची। इसके अलावा सनी लियोन अपने पूरे परिवार के साथ, हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा, सबा और ऋतिक रोशन,कैरी मिनाटी, जेनेलिया और रितेश जैसे कई स्टार्स को देखा गया।

 

;

Exit mobile version