नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें भी कहां इस महामारी की चपेट से बच सकते हैं। जब से शूटिंग शुरु हुई है तब से सेलेब्स भी इस महामारी के शिकार हो गए हैं। अब एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। वो राजकुमार राव के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
हाल ही में वो चंडीगढ़ से लौटी थी। जहां वो राजकुमार राव के साथ अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसकी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी फिल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं।
इससे पहले मनीष पॉल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले वरुण धवन, नीतू कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल कास्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।