News Room Post

Alia Bhatt: रणबीर कपूर और बेटी राहा को छोड़ आलिया भट्ट की जिंदगी में आया ‘नया प्यार’, Video शेयर कर बोली- हम तो सिर्फ…

Alia Bhatt: अब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें किस से प्यार हो गया है। यहां सोचने वाली बात ये है कि आलिया को ना तो बेटी रहा से प्यार हुआ है और ना ही अपने पत्नी एक्टर रणबीर कपूर से, तो आलिया को ये प्यार किससे हुआ है?, आलिया की जिंदगी में ये नया प्यार आखिर कौन है। आइए बताते हैं आपको आगे खबर में...

ranbir kapoor alia bhatt

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के चर्चे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच गए हैं। बॉलीवुड के बाद आलिया भट्ट अब हॉलीवुड (Hollywood) में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार है। आलिया भट्ट ने 3 महीने पहले ही अपने पहले बच्चे रहा को जन्म दिया है। आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर भट्ट के घर बेटी राह के जन्म के बाद से ही जश्न का माहौल है। आलिया बिटिया को जन्म देने के महज 3 महीनों में ही पहले की तरह फिट हो गई है। अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के चर्चे भी होते रहते हैं। अब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें किस से प्यार हो गया है। यहां सोचने वाली बात ये है कि आलिया को ना तो बेटी रहा से प्यार हुआ है और ना ही अपने पत्नी एक्टर रणबीर कपूर से, तो आलिया को ये प्यार किससे हुआ है?, आलिया की जिंदगी में ये नया प्यार आखिर कौन है। आइए बताते हैं आपको आगे खबर में…

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें आलिया कार्डियो कर रही है। आलिया अपने पति रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने ‘तेरे प्यार’ पर जमकर झूमती और गाती नजर आ रही हैं। गाने पर झूमते हुए आलिया का इस तरह का कार्डियो करना लोगों को पसंद आ रहा है। वीडियो में आलिया भट्ट पसीने से भीगी हुई नजर आ रही है। वीडियो को आलिया भट्ट ने शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा है ‘फिलहाल हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे भीगे…’ अपने इस वीडियो पर आलिया भट्ट ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी टैग किया है।

वीडियो पर श्रद्धा कपूर का भी रिएक्शन सामने आया है। श्रद्धा कपूर ने आलिया भट्ट के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘उफ्फ क्यूटेस्ट आलिया भट्ट, ये क्या मक्कारी है रणबीर, अपनी असली आईडी पर पहुंचों’। श्रद्धा के कमेंट के बाद आलिया ने भी मजेदार जवाब दिया और कहा कि  ‘हाहाहा गुड लक मेकिंग देट हैप्पन मेरी फैलो फिशी।’ आलिया के दौबारा कमेंट पर श्रद्धा कपूर ने भी कमेंट किया और मस्ती छेड़ते हुए कहा बहुत हो गया चल इसकी फेक (रियल) आईडी एक्सपोज करते हैं। बता दें कि रणबीर कपूर अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है।

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार है जब आलिया भट्ट बेटी रहा के जन्म के बाद इस तरह लोगों से जुड़ी है। बेटी के जन्म के बाद से ही आलिया की तस्वीरें और वीडियोस कम ही सामने आ रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने पुराने अंदाज पर लौटती हुई नजर आ रही है।

Exit mobile version