नई दिल्ली। बजरंगी भाईजान की मुन्नी तो याद ही होगी न आपको… जी हां, वही छोटी सी बच्ची जिसे अपने बजरंगी भाईजान यानि कि सलमान खान फिल्म में पाकिस्तान सही-सलामत छोड़ने चले गए थे। वक्त भी कितनी जल्दी बीत जाता है, मानो कल की ही बात हो हमने पर्दे पर एक छोटी सी प्यारी सी बच्ची को देखा था। जो खुद तो फिल्म में चुपचाप सी थी लेकिन उसकी आखें सब कह गई थी। इस बच्ची की मासूमियत ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली थी। बजरंगी भाईजान की रिलीज को अब 8 साल हो चुके हैं और इन आठ सालों में वक़्त कहां से कहां पहुंच गया है। पर्दे पर छोटी सी क्यूट सी दिखने वाली मुन्नी यानि की हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं। हालांकि, उनकी क्यूटनेस अब भी बरक़रार है।
हर्षाली फ़िलहाल फिल्मों से दूर हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर्षाली आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। अब एक बार फिर हर्षाली ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के फेमस ट्रैक ‘व्हाट झुमका’ पर वीडियो बनाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया पर रणवीर-आलिया के ट्रेंडिंग गाने ‘झुमका’ पर एक ट्रांजिशन वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस रील वीडियो में हर्षाली ट्रैक सूट पहने हाथों में झुमका लिए नखरे दिखाती हैं। फिर वो झूमका नीचे गिराती हैं और जब गिरा झूमका उठाकर उठती हैं तो एक अलग अवतार में नजर आती हैं। रेड लहंगे में इस गाने पर ठुमका लगाती हर्षाली का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि हर्षाली का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को 1 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।