News Room Post

Satish Kaushik Family: टैलेंट में पिता सतीश कौशिक को टक्कर देती है नन्हीं वंशिका, पढ़ाई से लेकर एक्टिंग दोनों में है माहिर

Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड जगत में बल्कि राजनेताओं में भी दुख है। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है। निधन से पहले एक्टर दोस्तों और परिवार के साथ जमकर होली खेलते हुए नजर आए।

Satish Kaushik........

नई दिल्ली। कॉमेडियन, एक्टर, निर्देशक…तीनों ही कामों में माहिर रहे सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक दिन 8 मार्च को होली के मौके पर बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर का निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड जगत में बल्कि राजनेताओं में भी दुख है। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है। निधन से पहले एक्टर दोस्तों और परिवार के साथ जमकर होली खेलते हुए नजर आए। उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की लेकिन दुखद ये होली उनकी आखिरी होली बनकर रह गई। बताया जा रहा है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उनकी जान चल गई। अब निधन के बाद एक्टर अपने पीछे पत्नी शशि और बेटी वंशिका कौशिक को छोड़ गए हैं।

एक्टर की बेटी वंशिका अभी भले ही 10 साल की क्यों न हो लेकिन हुनर के मामले में वो पापा से कम नहीं है। बेटी वंशिका पढ़ाई के मामले में तो अव्वल रहती है ही साथ ही पिता सतीश कौशिक की तरह एक्टिंग में भी तेज है। सोशल मीडिया पर भी वंशिका  कौशिक काफी एक्टिव रहती है और पिता संग अक्सर ही सोशल मीडिया पोस्ट करती रहती है। हालांकि इस वक्त पिता को खोने से वो गम में है

बेटे का हो चुका है निधन

कॉमेडियन, एक्टर, निर्देशक सतीश कौशिक की केवल एक बेटी ही नहीं बल्कि एक बेटा भी था। हालांकि 2 साल की उम्र में ही उनके बेटे की मौत हो गई थी। बेटे को खोने का दुख उन्हें काफी रहा लेकिन बेटी वंशिका के आने के बाद उनकी जिंदगी पहले की तरह रंगीन हो गई थी। हालांकि अब दुखद वो बेटी संग ज्यादा समय नहीं रह पाए।

Exit mobile version