News Room Post

Jahangirpuri: जहांगीरपुरी हिंसा पर भड़के गीतकार मनोज मुंतशिर, कहा ‘क्या रामनवमी मनाना छोड़ दें? हनुमान जन्मोत्सव मनाना छोड़ दें?

Manoj Muntashir

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा के मामले में अब तक पुलिस ने 15 लोगों को धर दबोचा है। गिरफ्तार लोगों में असलम और अंसार और उसके साथी भी हैं। असलम के पास से वो असलहा बरामद किया गया है, जिससे एक पुलिसकर्मी को गोली मारने का आरोप उस पर लगा है। वहीं, अंसार के बारे में पुलिस की एफआईआर कह रही है कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर हिंसा की शुरुआत की। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे शोभायात्रा जहांगीरपुरी के जामा मस्जिद तक पहुंची थी। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा मामले को सियासत भी तेज हो गई है। मामले को लेकर भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं के बयान आ रहे है। इसी बीच अब इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार-कवि मनोज मुंतशिर का रिएक्शन सामने आया है।

मनोज मुंतशिर ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में माहौल खराब करने वालों की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं उन्होंने पालघर नागा साधु मॉब लिचिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर भी हमला बोला है। जहांगीरपुरी मामले को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा, ”पहले कर्नाटक अब जहांगीरपुरी!, तो क्या करें, हनुमान जी की शोभायात्रा निकालना बंद कर दें? राम-नवमी मनाना छोड़ दें? पालघर को 2 साल हो चुके हैं, हत्यारे अब तक स्वतंत्र हैं। कुछ करिए, क्योंकि सहिष्णुता के नाम पर अत्याचार सहने वाली जाति को समाप्त होते देर नहीं लगती। इतिहास पढ़ लीजिये”

बता दें कि मनोज मुंतशिर हर मुद्दे पर अपनी राय और विचार सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं। बीते दिनों मनोज मुंतशिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुगल साम्राज्य को लेकर अपनी बात रखी थी। इस दौरान उन्होंने मुगलों को लुटेरा बताया था। मुगलकाल में मंदिरों को तोड़े जाने का जिक्र करते हुए मुंतशिर ने कहा-अल्लाह-हू-अकबर बोल-बोलकर तबाही मचाई गई।

Exit mobile version