नई दिल्ली। वैसे मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहती हैं लेकिन अपने रिलेशनशिप से ज्यादा एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं कि जिससे वो सुर्खियों में आ ही जाती है। अब एक्ट्रेस ने अपनी सुपर हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी उम्र से आधी लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या शेयर किया है।
ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश
मलाइका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो सुपर हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस अपनी टोन्ड बॉडी के साथ-साथ अपने टोन्ड लैग्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिंट की मिडी पहनी है,जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक कोट भी ले रखा है, जो पूरा हैवी एंब्रॉयडरी के साथ आता है। एक्ट्रेस इस लुक में हद से ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं और लुक्स भी माशा अल्लाह लग रहा है। फोटोशूट देखकर कोई कह नहीं सकता है कि मलाइका 50 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने फिगर को अब तक मेंटेन करके रखा था। एक्ट्रेस योगा और जिम दोनों करती हैं और खुद को फिट करती हैं।
अंकिता डोंगरे ने डिजाइन की है ड्रेस
बात अगर एक्ट्रेस की ड्रेस की करें तो मलाइका की ड्रेस फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की है। अनिता डोंगरे की डिजाइन की गई ड्रेसेस काफी एक्सपेंसिव होती हैं। पिंकविला में छपी की एक रिपोर्ट की मानें तो ड्रेस की कीमत तकरीबन 1,30,000 रुपये हैं। अगर आप भी मलाइका जैसा लुक पाना चाहती हैं तो आपको लाखों रुपये खर्च करने होंगे। वैसे भी मलाइका जो पहनती हैं, वो फैशन में आ ही जाती हैं। एक्ट्रेस के फैशन सेंस के दीवानों की कमी नहीं है। 50 की उम्र में भी उनका ड्रेसिंग सेंस काफी अलग और हॉट है।