News Room Post

Maruti Jimny Launch: मारुति ने लॉन्च की अपनी पहली लाइफस्टाइल SUV Jimny, फीचर्स जानकर जाएंगे झूम

नई दिल्ली। नई गाड़ियों के शौक़ीन लोगों के लिए मारुति सुजुकी खुशखबरी लेकर आई है। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड नई लाइफस्टाइल SUV Maruti Jimny को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मारुति की इस SUV को बीते साल ऑटो एक्सपो में पहली बार देश के सामने लॉन्च किया गया था। उसी वक़्त से इस लाइफस्टाइल SUV Maruti Jimny की बुंकिंग शुरू हो गई थी और अब लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने आज से अपनी इस धमाकेदार SUV की बिक्री भी शुरू कर दी है।

 

मारुति जिम्नी में क्या-क्या खूबियां

मारुति सुजुकी की जिम्नी 5 डोर प्रीमियम प्रोडक्ट है। इसमें एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वाशर, फॉग लैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल देखने को मिलते हैं। मारुति की जिम्नी 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आने को तैयार है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टच स्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कलर एमआईडी, कीलेस एंट्री,पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ ही 6 एयरबैग समेत काफी कुछ दिया गया है।

Maruti Jimny के वेरिएंट्स और कीमत

आपको बता दें कि मारुति की नई एसयूवी Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.05 लाख रुपये तक जाती है।
– Zeta MT –  12.74 लाख रुपये
– Zeta AT –  13.94 लाख रुपये
– Alpha MT –  13.69 लाख रुपये
– Alpha AT – 14.89 लाख रुपये
– Alpha MT (Dual Tone) –  13.85 लाख रुपये
– Alpha AT (Dual Tone) –  15.05 लाख रुपये

Exit mobile version