News Room Post

#mcstan: विराट कोहली को पीछे कर एमसी स्टैन ने बनाया यह रिकॉर्ड, लोकप्रियता में सिद्धार्थ और तेजस्वी से भी निकले आगे

#mcstan: शिव ठाकरे जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टैन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया। बरहाल इस बात से तो सब वाकिफ है कि एमसी स्टैन के चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है, अब ऐसे में एमसी की जीत पर सवाल उठा रहे लोगों पर एमसी ने फिर से उनको करारा जवाब देते एक नया रिकॉर्ड बनाया है

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 भले अब खत्म हो चुका है लेकिन उसका फीवर लोगों में अभी से ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को हो चुका है, और शो का विनर भी हमें मिल चुका है। बिग बॉस 16 के विनर मशहूर रैपर एमसी स्टैन बने है। हालांकि, उनके विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर दो गुट बन चुका है एक वो जो रैपर को सपोर्ट कर रहे है तो वहीं दूसरे वो जो एमसी के विनर बनने से खुश नहीं है। बिग बॉस के सभी दर्शक को लग रहा था कि इस बार प्रियंका चाहर चौधरी या फिर शिव ठाकरे जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टैन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया। बरहाल इस बात से तो सब वाकिफ है कि एमसी स्टैन के चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है, अब ऐसे में एमसी की जीत पर सवाल उठा रहे लोगों पर एमसी ने फिर से उनको करारा जवाब देते एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जानिए क्या है वह-

एमसी स्टैन की तस्वीर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

दरअसल, 12 फरवरी को हुए फिनाले में एमसी स्टैन शो के विनर बने है। इसमें टॉप 3 कंटेस्टेंट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थे जिसमें विजेता एमसी स्टैन बने। अब शो की ट्रॉफी को हाथ में लिए साथ में सलमान खान के साथ पोज देते हुए एमसी ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसे दर्शक काफी प्यार दे रहे है। और एमसी की तस्वीर पर 7 मिलीयन(जब खबर लिखी गई) से ज्यादा लाइक्स आए है, वहीं विराट की अभी की हाल की पोस्ट में 2.3 मिलीयन लाइक्स आए है। अब यह रिकॉर्ड अपने आप में काफी बड़ा है साथ ही इससे यह पता चलता है कि एमसी स्टैन की कितनी पॉपुलैरिटी है।

एक्स विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी हुए पीछे

वहीं इससे पहले शो के विनर की ट्रॉफी के लाइक्स के बारे में बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला जो कि बिग बॉस 13 के विनर बने थे उनकी तस्वीर में लगभग 1.4 मिलीयन लाइक्स आए थे वहीं तेजस्वी प्रकाश की बात करें उनकी भी ट्रॉफी के साथ वाली तस्वीर में 1.3 मिलीयन से ज्यादा लाइक्स थे। अब ऐसे में साफ पता चलता है कि एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है।

Exit mobile version