
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 भले अब खत्म हो चुका है लेकिन उसका फीवर लोगों में अभी से ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को हो चुका है, और शो का विनर भी हमें मिल चुका है। बिग बॉस 16 के विनर मशहूर रैपर एमसी स्टैन बने है। हालांकि, उनके विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर दो गुट बन चुका है एक वो जो रैपर को सपोर्ट कर रहे है तो वहीं दूसरे वो जो एमसी के विनर बनने से खुश नहीं है। बिग बॉस के सभी दर्शक को लग रहा था कि इस बार प्रियंका चाहर चौधरी या फिर शिव ठाकरे जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टैन ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया। बरहाल इस बात से तो सब वाकिफ है कि एमसी स्टैन के चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है, अब ऐसे में एमसी की जीत पर सवाल उठा रहे लोगों पर एमसी ने फिर से उनको करारा जवाब देते एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जानिए क्या है वह-
View this post on Instagram
एमसी स्टैन की तस्वीर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
दरअसल, 12 फरवरी को हुए फिनाले में एमसी स्टैन शो के विनर बने है। इसमें टॉप 3 कंटेस्टेंट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थे जिसमें विजेता एमसी स्टैन बने। अब शो की ट्रॉफी को हाथ में लिए साथ में सलमान खान के साथ पोज देते हुए एमसी ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसे दर्शक काफी प्यार दे रहे है। और एमसी की तस्वीर पर 7 मिलीयन(जब खबर लिखी गई) से ज्यादा लाइक्स आए है, वहीं विराट की अभी की हाल की पोस्ट में 2.3 मिलीयन लाइक्स आए है। अब यह रिकॉर्ड अपने आप में काफी बड़ा है साथ ही इससे यह पता चलता है कि एमसी स्टैन की कितनी पॉपुलैरिटी है।
Bole to ekdum raavas, #MCStan ??
Congratulate him in the comments below ?#BB16 #BiggBoss #MondayVibes pic.twitter.com/2TfCc9Ez4k
— JioTV (@OfficialJioTV) February 13, 2023
एक्स विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी हुए पीछे
वहीं इससे पहले शो के विनर की ट्रॉफी के लाइक्स के बारे में बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला जो कि बिग बॉस 13 के विनर बने थे उनकी तस्वीर में लगभग 1.4 मिलीयन लाइक्स आए थे वहीं तेजस्वी प्रकाश की बात करें उनकी भी ट्रॉफी के साथ वाली तस्वीर में 1.3 मिलीयन से ज्यादा लाइक्स थे। अब ऐसे में साफ पता चलता है कि एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है।