नई दिल्ली।देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी दूल्हा बनने के लिए तैयार है और देर रात उनकी सगाई उद्योगपति परिवार की ही बेटी राधिका मर्चेंट से हो गई। सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की प्यारी-प्यारी फोटोज वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। फोटोज में पूरे अंबानी परिवार को एक साथ देखा जा रहा है। खास बात ये रही कि अपनी होने वाली बहु राधिका के लिए सास नीता अंबानी ने स्पेशल तैयारियां कर रखी थीं। उन्होंने बहु की आरती उतारने से लेकर नजर तक उतारी।
नीता ने उतारी होने वाली बहू की आरती
अनंत और राधिका की सगाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राधिका को नीता ने घर के दरवाजे पर रोक दिया है। नीता पहले अपनी बहू की आरती उतारी और फिर एक लोटा लेकर राधिका के सिर से उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आरती के साथ बहु के सामने घंटी भी बजाई। वाकई नीता अंबानी का ये जेश्चर सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि ऐसा सास सभी को मिले। इस रस्म का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
From Mukesh Ambani and Neeta Ambani performing to a do being a surprise ring-bearer, here are a few adorable moments from Anant Ambani and Radhika Merchant’s engagement.#AnantRadhikaEngagement pic.twitter.com/3xZPfjcKna
— Ravi Chaturvedi (@Ravi4Bharat) January 20, 2023
स्पेशल डांस भी किया गया तैयार
इसके अलावा नीता अंबानी ने अपने बेटे और बहू के लिए प्यारा सा डांस सरप्राइज भी प्लान किया। जिसमें सभी लोग कपल के सामने दिल की शेप का कार्डबोर्ड लेकर डांस करते दिखे। इस पूरे डांस परफार्मेंस को नीता अंबानी ने ही लीड किया था।
#Watch | The Ambani family dances at the ring ceremony of #AnantAmbani and #RadhikaMerchant
(via ANI) pic.twitter.com/2tAwS5TWpj
— Hindustan Times (@htTweets) January 20, 2023
From Mukesh Ambani and Neeta Ambani performing to a do being a surprise ring-bearer, here are a few adorable moments from Anant Ambani and Radhika Merchant’s engagement.#AnantRadhikaEngagement pic.twitter.com/3xZPfjcKna
— Ravi Chaturvedi (@Ravi4Bharat) January 20, 2023
Watch | Radhika Merchant’s traditional welcome in Antilia on engagement day with Anant Ambani#AnantAmbani #RadhikaMerchant #AmbaniFamily #AnantRadhikaEngagement pic.twitter.com/bgoLUFhhGh
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) January 19, 2023
बता दें कि सगाई के साथ-साथ गोल धना और चुनरी विधि की रस्में भी की गईं। ये गुजराती पारंपरिक रस्में होती हैं, जो शादी में बहुत महत्व रखती हैं। इससे पहले राधिका की मेहंदी सेरेमनी भी रखी गई थीं, जिसकी प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी।