newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#AnantRadhikaEngagement: अपनी होने वाली बहू को बुरी नजर से बचाने के लिए सास नीता अंबानी ने किया ये काम, देखकर खुश हो जाएगा मन

#AnantRadhikaEngagement: सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की प्यारी-प्यारी फोटोज वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। फोटोज में पूरे अंबानी परिवार को एक साथ देखा जा रहा है।

नई दिल्ली।देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी दूल्हा बनने के लिए तैयार है और देर रात उनकी सगाई उद्योगपति परिवार की ही बेटी राधिका मर्चेंट से हो गई। सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की प्यारी-प्यारी फोटोज वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। फोटोज में पूरे अंबानी परिवार को एक साथ देखा जा रहा है। खास बात ये रही कि अपनी होने वाली बहु राधिका के लिए सास नीता अंबानी ने स्पेशल तैयारियां कर रखी थीं। उन्होंने बहु की आरती उतारने से लेकर नजर तक उतारी।

नीता ने उतारी होने वाली बहू की आरती

अनंत और राधिका की सगाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राधिका को नीता ने घर के दरवाजे पर रोक दिया है। नीता पहले अपनी बहू की आरती उतारी और फिर एक लोटा लेकर राधिका के सिर से उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आरती के साथ बहु के सामने घंटी भी बजाई। वाकई नीता अंबानी का ये जेश्चर सोशल  मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि ऐसा सास सभी को मिले। इस रस्म का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


स्पेशल डांस भी किया गया तैयार

इसके अलावा नीता अंबानी ने अपने बेटे और बहू के लिए प्यारा सा डांस सरप्राइज भी प्लान किया। जिसमें सभी लोग कपल के सामने दिल की शेप का कार्डबोर्ड लेकर डांस करते दिखे। इस पूरे डांस परफार्मेंस को नीता अंबानी ने ही लीड किया था।


बता दें कि सगाई के साथ-साथ गोल धना और चुनरी विधि की रस्में भी की गईं। ये गुजराती पारंपरिक रस्में होती हैं, जो शादी में बहुत महत्व रखती हैं। इससे पहले राधिका की मेहंदी सेरेमनी भी रखी गई थीं, जिसकी प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी।