News Room Post

Netflix India announces 41 new titles: नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस साल रहेगी फिल्म्स और वेब सीरीज की भरमार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

जिन्हें नेटफ्लिक्स पर फिल्में और शोज देखने का शौक है, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने 2021 के लिए 41 नए टाइटल्स का ऐलान (Netflix India announces 41 new titles) किया है।

netflix

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लग गया, जिसकी वजह से सिनेमा घर काफी समय से बंद रहे। इस दौरान सिनेमा प्रेमियों को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सराहा मिला। जिसमें नेटफ्लिक्स (Netflix) सबसे बड़ा और पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म है। ऐसे में जिन्हें नेटफ्लिक्स पर फिल्में और शोज देखने का शौक है, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने 2021 के लिए 41 नए टाइटल्स का ऐलान (Netflix India announces 41 new titles) किया है। इसी के साथ साल 2021 में नेटफ्लिक्स इंडिया पर फिल्म्स और वेब सीरीज की भरमार रहेगी।

नेटफ्लिक्स जो 41 नए टाइटल्स की घोषणा की है, उनमें 13 फिल्में, 15 वेब सीरीज, 4 डॉक्यूमेंट्री, 6 स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल और 3 रियलिटी शो शामिल हैं। हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारे इन फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिनमें कार्तिक आर्यन, अर्जुन रामपाल, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, जितेंद्र कुमार, धनुष, नीना गुप्ता, धनुष, सान्या मल्होत्रा, कपिल शर्मा, अर्जुन कपूर, माधुरी दीक्षित, मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नुसरत भरुचा, बॉबी देओल जैसे बड़े सितारें शामिल हैं।

करण जौहर ने बुधवार को साल का दूसरा बड़ा ऐलान किया है। उनकी डिजिटल एंटरटेंमेंट कंपनी धर्माटिक ने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया। अनुष्का शर्मा भी इस नए प्रोजक्ट का हिस्सा है। इसके अलावा नीना गुप्ता और मसाबा की सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ का सेकेंड सीजन भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

नेटफ्लिक्स पर आने वाली 13 फिल्में

अजीब दास्तांस-  करण जौहर, निर्देशक नीरज घेवान

बुलबुल तरंग-  सोनाक्षी सिन्हा

धमाका-  कार्तिक आर्यन

द डिसिपल-  चैतन्य तम्हाने

हसीन दिलरुबा-  तापसी पन्नू

जादूगर- जितेंद्र कुमार

जगमे थंदीराम-  धनुष

मीनाक्षी सुंदरेश्वर-  सान्या मल्होत्रा

माइलस्टोन-  इवान अय्यर

नवरस-  मणि रत्नम

पगलेट-  सान्या मल्होत्रा

पेंटहाउस-  अब्बास मस्तान

सरदार का ग्रैंडसन-  नीना गुप्ता, अर्जुन कपूर

नेटफ्लिक्स पर आने वाली 15 नई वेब सीरीज

अरण्यक- रवीना टंडन

बॉम्बे बेगम्स- अलंकृता श्रीवास्तव

डिकपल्ड- माधवन

दिल्ली क्राइम सीजन 2- एक अंतरराष्ट्री. एम्मी विजेता

फील्स लाइक इश्क- राधिका मदान, तान्या मणिकटकला, जैन मेरी खान, नीरज माधव

फाइंडिग अनामिका- माधुरी दीक्षित

जमात्रा: सीजन 2- राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता सौमेंद्र पाढ़ी

कोटा फैक्टरीः सीजन 2- द वायरल फीवर

लिटिल थिंग्सः सीजन 4 – मिथिली पालकर

मै- अनुष्का शर्मा

मसाबा मसाबाः सीजन 2- नीना गुप्ता, मसाबा गुप्ता

मिसमैच्डः सीजन 2- प्राजक्ता कोली

रे- निर्देशक अभिषेक चौबे

शीः सीजन 2- इम्तियाज अली

ये काली काली आंखे- श्वेता त्रिपाठी

नेटफ्लिक्स पर आने वाली 6 कॉमेडी स्पेशल

अनटाइटल्ड आकाश गुप्ता स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल

कॉमेडी प्रीमियम लीग

अनटाइटल्ड कपिल शर्मा स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल

अनटाइटल्ट राहुल दुआ स्टैंड अप स्पेशल

अनटाइटल्ड सुमुखी सुरेश स्टैंड अप स्पेशल

नेटफ्लिक्स पर आने वाली चार डॉक्यूमेंट्रीज

क्राइम स्टोरीजः इंडिया डिटेक्टिव- बंग्लुरू में स्थित

हाउस ऑफ सीक्रेट्सः द बुरारी डेथ- लीना यादव

इंडियन प्रीडेटरः वाइस मीडिया, इंडिया टूडे

सर्चिंग फॉर शीला-करण जौहर

नेटफ्लिक्स पर आने वाले तीन रियलिटी शो

द बिग डेः क्लेक्शन 2- कोन्डे नास्ट इंडिया

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2- करण जौहर

सोशल करेंसी- फजिला अलाना, कामना मेनेज

Exit mobile version