News Room Post

OMG 2 Trailer Reaction: नेटिजन्स को पसंद आया अक्षय का शिव अवतार, सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बहार, फैंस ने कहा- ‘खिलाड़ी इज बैक’

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म बीते दिनों लगातार विवादों में बनी हुई थी। फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताते हुए सेंसर ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड के अधिकारीयों और मेकर्स के बीच चली मीटिंग्स के कई दौर के बाद बोर्ड से फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया गया। इसके बाद अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को 11 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म। ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि नेटिजन्स को कैसा लगा अक्षय की ‘OMG 2’ का ट्रेलर!

‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से हीं ट्विटर पर #OMG2Trailer से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। अक्षय की इस फिल्म के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘फिल्म OMG2 आशाजनक लग रही है और ट्रेलर के अनुसार फिल्म में विशेष रूप से सामग्री के लिहाज से सब कुछ है। ठोस स्टारकास्ट इसे अगले स्तर पर ले जाने वाली है। मेरे शब्दों को याद रखें आप कुछ विशेष देखने जा रहे हैं।’

एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘सिर्फ 9 दिन में आ रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी।’

वहीं एक और यूजर ने लिखा है- ‘खिलाड़ी कुमार का एक और मनमोहक प्रदर्शन।’

ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘OMG2 ट्रेलर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए! इस फिल्म में अक्षय कुमार की सबसे बड़ी वापसी देखने को मिल रही है। खिलाड़ी अपने रंग में वापस आ गया है!’

हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर कुछ खास रास नहीं आ रहा है। वो इस फिल्म को अक्षय कुमार की ‘एक और डिजास्टर फिल्म’ तक करार दे रहे हैं।

ऐसे में देखना दिलचस्प है कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म को जनता का किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है। बता दें कि इसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘ग़दर 2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Exit mobile version