नई दिल्ली। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म बीते दिनों लगातार विवादों में बनी हुई थी। फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताते हुए सेंसर ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड के अधिकारीयों और मेकर्स के बीच चली मीटिंग्स के कई दौर के बाद बोर्ड से फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया गया। इसके बाद अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को 11 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म। ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि नेटिजन्स को कैसा लगा अक्षय की ‘OMG 2’ का ट्रेलर!
The movie #OMG2 is looking promising and as per the trailer looks movie have everything especially content wise. The solid starcast going to take it to the next level. Mark my words you’re going to witness something so special from @akshaykumar..#OMG2Trailer pic.twitter.com/8UKjHBRNV9
— Mᴜᴋᴇꜱʜ Yᴀᴅᴀv’ॐ’🇮🇳 (@mukesh_akkian) August 3, 2023
‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से हीं ट्विटर पर #OMG2Trailer से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। अक्षय की इस फिल्म के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘फिल्म OMG2 आशाजनक लग रही है और ट्रेलर के अनुसार फिल्म में विशेष रूप से सामग्री के लिहाज से सब कुछ है। ठोस स्टारकास्ट इसे अगले स्तर पर ले जाने वाली है। मेरे शब्दों को याद रखें आप कुछ विशेष देखने जा रहे हैं।’
Khiladi of Bollywood is coming in just 9 days🔥🔱#OMG2 near your Cinemas on 11th of August🚩 #AkshayKumar #OMG2Trailer pic.twitter.com/PrnRwxaMzz
— 𝐑𝐚𝐣𝐮~ (@BloodyyBoii) August 3, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘सिर्फ 9 दिन में आ रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी।’
Another Mind-blowing Performance Loading From Khiladi Kumar 💥#OMG2Trailer @akshaykumar pic.twitter.com/6XPDiFzNhP
— Bhushan Khiladi (@Bhushanadhau1) August 3, 2023
वहीं एक और यूजर ने लिखा है- ‘खिलाड़ी कुमार का एक और मनमोहक प्रदर्शन।’
OMG 2 trailer out now! 🔥💥
A smart trailer cut, Akshay Kumar is Back 💥
Har har Mahadev 🚩🙏
Jai Nandi maharaj #OMG2Trailer #OMG2 #AkshayKumar #PankajTripathi #YamiGautam pic.twitter.com/29gQb0Ewsd— 𝐀𝐉𝐀𝐘 𝐓𝐇𝐀𝐊𝐎𝐑 🔥 (@Ajju___Bhai) August 3, 2023
ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘OMG2 ट्रेलर ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए! इस फिल्म में अक्षय कुमार की सबसे बड़ी वापसी देखने को मिल रही है। खिलाड़ी अपने रंग में वापस आ गया है!’
#OMG2Trailer gave me Goosebumps! Akshay Kumar’s biggest comeback is evident in this film. The Khiladi is back in his element! #OMG2 #AkshayKumar #KhiladiReturns”
⭐⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/UoLuJaWChl— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxofo) August 3, 2023
हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर कुछ खास रास नहीं आ रहा है। वो इस फिल्म को अक्षय कुमार की ‘एक और डिजास्टर फिल्म’ तक करार दे रहे हैं।
Trailer of film #OMG2 is released and what a Waahiyat trailer. Everything is predictable. Akshay’s One More Disaster Coming. #OMG2Trailer #AkshayKumar #YamiGautam @akshaykumar @Viacom18Studios @wakaoofilms @AndhareAjit @ashwinvarde @VipulDShahOpti pic.twitter.com/ZH8RvfzYC4
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) August 3, 2023
ऐसे में देखना दिलचस्प है कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म को जनता का किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है। बता दें कि इसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘ग़दर 2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।