News Room Post

कंगना का जोरदार प्रहार- उद्धव को बताया वंशवाद का नमूना, ट्वीट कर लिखी ये बात

Kangna ranaut And Uddhav Thackeray

नई दिल्ली। कंगना रनौत(Kangna Ranaut) और शिवसेना(Shivsena) के बीच अब तकरार बढ़ती जा रही है। बीएमसी की कार्रवाई के बाद तो मानो कंगना अब पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वो लगातार शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर निशाने साध रही है। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर के जरिए उद्धव को वंशवाद का नमूना तो शिवसेना को सोनिया सेना तक कह डाला। माना जा रहा है कि कंगना(Kangna) बीएमसी(BMC) की कार्रवाई से बहुत ज्यादा नाराज हैं और लगातार उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) पर बरस रही हैं।

पद्मश्री से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।”

कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि, “जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।”

बता दें कि कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई का मामला अब एक कदम आगे बढ़ गया है। इस मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से चर्चा की। बीएमसी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल ने कार्रवाई पर नाराजगी जताई। अजेय मेहता ने कहा कि वो सीएम उद्धव को जानकारी दे देंगे। वहीं, राज्यपाल कोश्यारी इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।

Exit mobile version