News Room Post

Ranbir Kapoor: ‘इंडस्ट्री में नए लोगों को अवसर नहीं दे रहे हैं’.., हिंदी सिनेमा की कमी गिनाते हुए रणबीर कपूर ने कही ये बात

नई दिल्ली। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है। उनकी फिल्म एनिमल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अनिल कपूर भी अपनी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। फिल्म से ज्यादा रणबीर कपूर अपने बयान को लेकर चर्चा में है। एक्टर ने फिल्म में शोबीज और डेवलपिंग पर अपने विचार रखें है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को लेकर खुलकर बात की है। रणबीर ने बताया कि अब हिंदी सिनेमा वेस्टर्न कल्चर को अपना रहा है और इसके साथ ही इंडस्ट्री काफी कन्फ्यूज्ड भी है। इसके साथ ही रणबीर ने नए लोगों के बारे में भी खुलकर बात की है।

रणबीर ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात

दरअसल, हाल  ही में रणबीर कपूर से एक सवाल पूछा गया जिसमें कहा गया कि आपको इंडस्ट्री में क्या कमी लगती है जिसपर रणबीर ने हिंदी सिनेमा को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि हिंदी इंडस्ट्री पिछले 20 सालों से बहुत कन्फ्यूज्ड है और अब वह पश्चिमी कल्चर को अपना रहे है, पश्चिमी फिल्मों की रीमेक से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि हिदी सिनेमा के लिए सबसे जरूरी है कि वह अपनी ऑडियन्स को समझे। रणबीर ने आगे यह भी कहा कि इंडस्ट्री में न्यू कमर्स को चांस मिलना चाहिए। नए एक्टर डायरेक्टर को मौका देना चाहिए क्योंकि नए लोग होंगे तो नए आइ़डिया आएंगे जिससे लोगों को नया कंटेंट मिलेगा और इंडस्ट्री में एक बदलाव देखने को मिलेगा। रणबीर ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा होगा।

रणबीर का वर्कफ्रंट

रणबीर कपूर फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। एक्टर ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। रणबीर कपूर के साथ फिल्म में बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है। रश्मिका और रणबीर कपूर की जोड़ी फैंस को पहली बार दिखने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है।

Exit mobile version