News Room Post

Sulochana Latkar Death: लेजेंड्री एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर के निधन पर भावुक हुए नेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Sulochana Latkar Death: दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- "भारतीय सिनेमा के लिए सुलोचना जी का निधन बड़ा खालीपन है, जिसे भरा नहीं जा सकता है।

SULOCHNA

नई दिल्ली। बॉलीवुड की लेजेंड्री और सदाबहार एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है। खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ पड़ी है, हर कोई नम आंखों से एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दे रहा है। सुलोचना लाटकर का निधन कल दे रात हुआ। बताया जा  रहा है कि एक्ट्रेस काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। निधन के बाद बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- “भारतीय सिनेमा के लिए सुलोचना जी का निधन बड़ा खालीपन है, जिसे भरा नहीं जा सकता है। उनके प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। उनके अभिनय ने हमारे दिलों में अलग ही छाप छोड़ दी है। आपकी प्रदर्शन की विरासत हमेशा बॉलीवुड और हमारे जीवन में कायम रहेगी। पीएम मोदी के अलावा एक्टर धर्मेंद्र ने भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- बहुत याद आएंगी..अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थी। धर्मेंद्र के अलावा, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, जेपी नड्डा ने भी एक्ट्रेस को नम आंखों से विदाई दी। बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 94 साल की थी।


अमिताभ ने लिखा ब्लॉग

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक में लिखा- “हमने अपने सिनेमा की दुनिया की एक और महान – सुलोचना जी को खो दिया है .. कोमल, उदार, देखभाल करने वाली माँ, जिन्होंने मेरे साथ कई फिल्मों में अभिनय किया है .. वह कुछ समय से बीमार थीं .. और आज दोपहर वह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गईं। बता दें कि आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार दोपहर को होगा। उनकी अंतिम दर्शन के लिए लोग एक्ट्रेस के निवास पर पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को उनके अंतिम दर्शन करते हुए देखा गया।

Exit mobile version