नई दिल्ली। बॉलीवुड की लेजेंड्री और सदाबहार एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है। खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ पड़ी है, हर कोई नम आंखों से एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दे रहा है। सुलोचना लाटकर का निधन कल दे रात हुआ। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। निधन के बाद बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- “भारतीय सिनेमा के लिए सुलोचना जी का निधन बड़ा खालीपन है, जिसे भरा नहीं जा सकता है। उनके प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। उनके अभिनय ने हमारे दिलों में अलग ही छाप छोड़ दी है। आपकी प्रदर्शन की विरासत हमेशा बॉलीवुड और हमारे जीवन में कायम रहेगी। पीएम मोदी के अलावा एक्टर धर्मेंद्र ने भी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- बहुत याद आएंगी..अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थी। धर्मेंद्र के अलावा, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, जेपी नड्डा ने भी एक्ट्रेस को नम आंखों से विदाई दी। बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 94 साल की थी।
Maharashtra CM Eknath Shinde pays tribute to Veteran actor Sulochana Latkar, who passed away yesterday at the age of 94 pic.twitter.com/Xzs5zs2ayM
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) June 5, 2023
Sulochana Tai was one of the most loved and graceful actresses cinema has seen. My favourite film of hers will always be Sangate Aika. Her performance in every film was memorable. I will miss our conversations may you rest in peace. Your contribution to Indian cinema will always…
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 4, 2023
Bahut yaad aayengi …. unginnat filmon mein……ye meri Maa theyn? pic.twitter.com/1y9sqq21LO
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 4, 2023
सुलोचनाजींच्या निधनामुळे भारतीय चित्रपट विश्वात एक मोठी पोकळी निर्माण झाली आहे. त्यांच्या अविस्मरणीय भूमिकांमुळे आपली संस्कृती समृद्ध झाली आहे आणि रसिकांच्या अनेक पिढ्यांनी त्यांच्यावर प्रेम केले आहे.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2023
अमिताभ ने लिखा ब्लॉग
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक में लिखा- “हमने अपने सिनेमा की दुनिया की एक और महान – सुलोचना जी को खो दिया है .. कोमल, उदार, देखभाल करने वाली माँ, जिन्होंने मेरे साथ कई फिल्मों में अभिनय किया है .. वह कुछ समय से बीमार थीं .. और आज दोपहर वह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गईं। बता दें कि आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार दोपहर को होगा। उनकी अंतिम दर्शन के लिए लोग एक्ट्रेस के निवास पर पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को उनके अंतिम दर्शन करते हुए देखा गया।