News Room Post

Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड उतना ही भारी है, जितना हमारा देश – जूनियर एनटीआर

नई दिल्ली। 95वां ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। आरआरआर फिल्म से गीत नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में ऑस्कर अवार्ड मिला है। इसके अलावा बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में द एलिफेंट व्हिस्परर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। दोनों ही ऑस्कर अवॉर्ड इस साल भारत में आए हैं जिससे सभी दर्शक बहुत खुश हैं और उत्साह में हैं। हालांकि एक पक्ष वो भी है जो इसके विपक्ष में है और उसका कहना है कि इस गीत को ऑस्कर अवार्ड नहीं मिलना चाहिए। वहीं ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने कुछ ऐसा कहा जिसने सभी का दिल जीत लिया था। और अब एक बार फिर जब जूनियर एनटीआर अवॉर्ड लेने के बाद वापस आए हैं तब भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे हर भारतीय को गर्व जरूर होगा। यहां हम इस बारे में बताने वाले हैं।

आरआरआर की टीम ऑस्कर अवॉर्ड लेने के बाद वापस भारत आ गई है। जूनियर एनटीआर भी वापस आ गए हैं और जब वो भारत वापस आए हैं तो दर्शकों ने एयरपोर्ट पर उनका दिल खोलकर स्वागत किया है। बुधवार को जूनियर एनटीआर वापस भारत आए हैं। और लोगों ने उनका स्वागत किसी हीरो की तरह है। मीडिया से बात करते हुए तेलुगु सुपरस्टार ने कहा, “पुरुस्कार हमारे देश के जैसे ही भारी है।” जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर अवार्ड को लेकर अनुभव को साझा करते हुए बताया।

इसके साथ ही आरआरआर सुपरस्टार एनटीआर ने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता हम इस बारे में कितनी बार बात करते हैं। ये एक बड़ा अनुभव है। मैं गर्व अनुभव कर रहा हूं। मैं अपने तेलुगु स्टेट पर बहुत गर्व कर रहा हूं। एक भारतीय होने के नाते मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। जब कीरवानी गारू और चंद्रबोस गारू अवार्ड के साथ स्टेज पर खड़े हुए थे उस वक़्त मैं बहुत ज्यादा खुश था।”

इसके अलावा जूनियर एनटीआर ने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा, “ये सब दर्शकों के आशीर्वाद और प्रशंसा के कारण ही सम्भव हो पाया है। उनके प्रोत्साहन और के कारण ही आरआरआर ने ये अवॉर्ड जीता है। मैं भारतीय दर्शकों को धन्यवाद देता हूं।”

Exit mobile version