नई दिल्ली। 95वां ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। आरआरआर फिल्म से गीत नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में ऑस्कर अवार्ड मिला है। इसके अलावा बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में द एलिफेंट व्हिस्परर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। दोनों ही ऑस्कर अवॉर्ड इस साल भारत में आए हैं जिससे सभी दर्शक बहुत खुश हैं और उत्साह में हैं। हालांकि एक पक्ष वो भी है जो इसके विपक्ष में है और उसका कहना है कि इस गीत को ऑस्कर अवार्ड नहीं मिलना चाहिए। वहीं ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने कुछ ऐसा कहा जिसने सभी का दिल जीत लिया था। और अब एक बार फिर जब जूनियर एनटीआर अवॉर्ड लेने के बाद वापस आए हैं तब भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे हर भारतीय को गर्व जरूर होगा। यहां हम इस बारे में बताने वाले हैं।
And we did it… #Oscars95 #NaatuNaatu #RRRMovie
Congratulations @mmkeeravaani Sir ji, Jakkanna @ssrajamouli , @boselyricist garu, the entire team and the nation ?? pic.twitter.com/LCGRUN4iSs
— Jr NTR (@tarak9999) March 13, 2023
आरआरआर की टीम ऑस्कर अवॉर्ड लेने के बाद वापस भारत आ गई है। जूनियर एनटीआर भी वापस आ गए हैं और जब वो भारत वापस आए हैं तो दर्शकों ने एयरपोर्ट पर उनका दिल खोलकर स्वागत किया है। बुधवार को जूनियर एनटीआर वापस भारत आए हैं। और लोगों ने उनका स्वागत किसी हीरो की तरह है। मीडिया से बात करते हुए तेलुगु सुपरस्टार ने कहा, “पुरुस्कार हमारे देश के जैसे ही भारी है।” जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर अवार्ड को लेकर अनुभव को साझा करते हुए बताया।
“I will always remember the moment when #Keeravani and #Chandrabose received the award on stage. That was my best moment.” : Junior NTR on #Oscar for ‘#NaatuNaatu‘ at Rajiv Gandhi International Airport, Hyderabad. pic.twitter.com/HLDcsN6u8H
— IANS (@ians_india) March 15, 2023
इसके साथ ही आरआरआर सुपरस्टार एनटीआर ने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता हम इस बारे में कितनी बार बात करते हैं। ये एक बड़ा अनुभव है। मैं गर्व अनुभव कर रहा हूं। मैं अपने तेलुगु स्टेट पर बहुत गर्व कर रहा हूं। एक भारतीय होने के नाते मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। जब कीरवानी गारू और चंद्रबोस गारू अवार्ड के साथ स्टेज पर खड़े हुए थे उस वक़्त मैं बहुत ज्यादा खुश था।”
Fans ?
#JrNTR arrives hyd from oscars @tarak9999 pic.twitter.com/QLWSdPVnMZ— ARTISTRYBUZZ (@ArtistryBuzz) March 14, 2023
इसके अलावा जूनियर एनटीआर ने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा, “ये सब दर्शकों के आशीर्वाद और प्रशंसा के कारण ही सम्भव हो पाया है। उनके प्रोत्साहन और के कारण ही आरआरआर ने ये अवॉर्ड जीता है। मैं भारतीय दर्शकों को धन्यवाद देता हूं।”