नई दिल्ली। हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर बेहतरीन सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती है। मार्च महीने में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रॉकेट बॉयज़ के सीजन 2 को रिलीज़ किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार किया और पसंद किया। वहीं अब अप्रैल महीने में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर कई अच्छे शो और फिल्म रिलीज़ हो रही हैं। इन फिल्मों में एक्ससाइटमेंट और थ्रिल के डोज़ के साथ ड्रामा भी पूरी तरह से भरा हुआ है। ऐसे में अप्रैल के महीने में आपको ओटीटी पर क्या देखना चाहिए और कौन से प्लेटफार्म पर कौन सी सीरीज और फिल्म रिलीज़ हो रही है यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे। तो चलिए बात करते हैं ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म और सीरीज के बारे में।
Jubilee
1940 और 1950 के दशक में बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री का कैसे उदय हुआ ये शो इसीको दिखाने की कोशिश करता है। मौजूदा समय में ये सबसे चर्चित शो है जिसमें आपको ड्रामा के साथ ग्लैमर भी देखने को मिलता है। इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं। अपार शक्ति खुराना, अदिति रॉय हैदरी और राम कपूर अभिनयकृत इस शो को विक्रमादित्य मोटवानी ने बनाया है। इसके पहले पार्ट को जहां 7 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा वहीं इसके दूसरे पार्ट को 14 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा।
Gutar Gu
TVF एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर रिलीज़ होने वाले शो और शार्ट फिल्म दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो रहते हैं। हल्के-फुल्के ड्रामा से भरे ये शो दर्शकों की वॉचलिस्ट का हिस्सा रहते हैं। इसमें आपको Tvf फेम शो ये मेरी फैमली के विशेष बंसल और फैमली मैन शो में मनोज बाजपेई की बेटी का किरदार निभाने वाली अश्लेषा ठाकुर देखने को मिलते हैं। आजकल के युवाओं के बीच की कहानी है जिसमें कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलता है इसे भी आप 7 अप्रैल से अमेज़न मिनी टीवी पर जाकर देख सकते हैं।
IRL – In Real Love
In Real Love नेटफ्लिक्स के ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली नई डेटिंग रियलिटी सीरीज है जिसे रणविजय सिंघा और गौहर खान होस्ट करने वाले हैं। इस हो को 6 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। युवाओं के बीच ये शो सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहने वाला है। ऐसे में आपकी वाचिंग लिस्ट में भी ये शो शामिल हो सकता है।