News Room Post

Ott Update : कब और कहां रिलीज़ होगी सुपरहिट फिल्म “मेजर” और “विक्रम”

Ott Update : कब और कहां रिलीज़ होगी सुपरहिट फिल्म "मेजर" और "विक्रम" कमल हासन की "विक्रम" हाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो जून में थिएटर में रिलीज़ हुई थी और अब वह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने वाली है।

नई दिल्ली : कमल हासन की फिल्म “विक्रम” और अदिवि सेष की “मेजर” ने हाल ही में बहुत प्रतिभा बटोंरी। कुछ वर्षों बाद फिल्म की ओर रुख करने वाले कमल हासन ने जहाँ अपने फैंस का दिल जीता, वहीँ उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया। “विक्रम” ने अब तक लगभग 350 करोड़ रूपये का कुल कलेक्शन किया है। कमल हासन की “विक्रम” हाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो जून में थिएटर में रिलीज़ हुई थी और अब वह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने वाली है। इसके अलावा अदिवि सेष की फिल्म मेजर ने भी फैंस का दिल जीता था और अब तक लगभग 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मेजर भी ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है।

 

कब और कौन से ओटीटी प्लेटफार्म रिलीज़ होगी

कमल हासन द्वारा अभिनयकृत फिल्म “विक्रम” 8 जुलाई को Disney Plus Hotstar पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट लगभग 200 करोड़ रूपये तक बिके हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा अदिवि सेष की फिल्म “मेजर” की अब तक, मेकर्स के द्वारा कोई निश्चित डेट नहीं दी गयी है। इस फिल्म की जुलाई के दूसरे सप्ताह में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर,आने की संभावना है।

 

किस बारे में है “विक्रम” और “मेजर” फिल्म

फिल्म “विक्रम” में हासन, ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ में एजेंट अरुण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वो क्राइम का खात्मा करने वाले एजेंट की भूमिका निभाते हैं। तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं और मलयालम स्टार फ़हद फासिल भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। “मेजर” बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में अदिवि सेष हैं। फिल्म के डायरेक्टर साशी किरण टिक्का हैं।

Exit mobile version