News Room Post

परेश रावल बोले सेना और पुलिस के जवान ‘रियल हीरो’, फिल्मी सितारों को दिया ये नाम…

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें फिल्म अभिनेताओं को एंटरटेनर और सेना के जवानों को हीरो कहना शुरू कर देना चाहिए। परेश ने मंगलवार को किए ट्वीट में ये बात लिखी।
PARESH RAWAL

परेश रावल ने लिखा, “…ताकि हमारी नई जनरेशन ये समझ सके कि असली हीरो का क्या मतलब होता है।” परेश रावल के इस ट्वीट पर तरह तरह के रिएक्शन आए हैं। कुछ लोगों ने जहां परेश रावल की इस बात का समर्थन किया है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो परेश रावल के इस ट्वीट का मजाक बना रहे हैं।


एक यूजर ने परेश रावल के ट्वीट पर रिप्लाई किया- और डॉक्टर भी।


एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बिलकुल सही बात है। नेपोटिज्म वाले बच्चों को जीरो एंटरटेनर कहा जाना चाहिए।”


दूसरे यूजर ने लिखा- बिलकुल सही बात कही गई है।


एक यूजर ने लिखा- और हमें बॉलीवुड स्टार्स और एक्टर्स में फर्क समझ लेने की जरूरत है। बता दें कि भारतीय सेना सीमा पर चीन के साथ पिछले कई हफ्तों से मोर्चा ले रही है।

Exit mobile version