News Room Post

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ दूल्हा-दुल्हन राघव-परिणीति का स्वागत, कपल के चेहरे पर दिखा डायमंड ग्लो

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: शुक्रवार को उदयपुर हवाईअड्डे राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। कपल अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ पहले दिल्ली तो अब उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। उदयपुर एयरपोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है और जगह-जगह राघव और परिणीति के पोस्टर लगाए गए हैं।

parineeti-raghav.jpg2

नई दिल्ली। शादी की शुभ घड़ियां शुरू हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द ही पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। 23 सितंबर से ही उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की रस्में शुरू हो जाएगी और 24 सितंबर को दोनों पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी बेहद ही रॉयल होने वाली है क्योंकि परिणीति बचपन से ही रॉयल शादी का ड्रीम देखती आ रही हैं, जोकि कुछ दिनों में पूरा हो गया है। परिणीति और राघव उदयपुर पहुंच भी गए हैं।


ढोल के साथ दिया कपल का स्वागत

शुक्रवार को उदयपुर हवाईअड्डे राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। कपल अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ पहले दिल्ली तो अब उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। उदयपुर एयरपोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है और जगह-जगह राघव और परिणीति के पोस्टर लगाए गए हैं।

जैसे ही परिणीति और राघव एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों के साथ होने वाले दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया गया। कपल के चेहरे पर शादी का ग्लो और प्यारी सी मुस्कान देखी गई। ढोल और नगाड़ों की आवाज सुनकर एक्ट्रेस मुस्कुरा गई। दोनों के एयरपोर्ट पर आने और जाने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कई राजनेता होंगे शामिल

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं। मधु चोपड़ा कलरफुल कोड-सेट में दिखीं, जो बेहद स्टाइलिश था। कपल के लुक की बात करें तो इस मौके पर राघव चड्ढा ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज और ब्लैक टी शर्ट दिखें। अपने लुक को पूरा करने के लिए नेता ने ब्लैक चश्मा भी पहना था। जबकि परिणीति लाल रंग के जंपसूट में दिखीं और उन्होंने खुद को एक शॉल से भी कवर कर रखा है। गौरतलब है कि शादी में कई शाही मेहमान शामिल हो सकते हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक का नाम शामिल है। शादी की रात को ही कपल ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाला है।

Exit mobile version