नई दिल्ली। शादी की शुभ घड़ियां शुरू हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द ही पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। 23 सितंबर से ही उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की रस्में शुरू हो जाएगी और 24 सितंबर को दोनों पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी बेहद ही रॉयल होने वाली है क्योंकि परिणीति बचपन से ही रॉयल शादी का ड्रीम देखती आ रही हैं, जोकि कुछ दिनों में पूरा हो गया है। परिणीति और राघव उदयपुर पहुंच भी गए हैं।
#ParineetiRaghavWedding : शादी के लिए उदयपुर पहुंचे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, एयरपोर्ट पर हुआ धमाकेदार स्वागत pic.twitter.com/nDJnppsG0k
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) September 22, 2023
ढोल के साथ दिया कपल का स्वागत
शुक्रवार को उदयपुर हवाईअड्डे राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। कपल अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ पहले दिल्ली तो अब उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। उदयपुर एयरपोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है और जगह-जगह राघव और परिणीति के पोस्टर लगाए गए हैं।
जैसे ही परिणीति और राघव एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों के साथ होने वाले दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया गया। कपल के चेहरे पर शादी का ग्लो और प्यारी सी मुस्कान देखी गई। ढोल और नगाड़ों की आवाज सुनकर एक्ट्रेस मुस्कुरा गई। दोनों के एयरपोर्ट पर आने और जाने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
कई राजनेता होंगे शामिल
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं। मधु चोपड़ा कलरफुल कोड-सेट में दिखीं, जो बेहद स्टाइलिश था। कपल के लुक की बात करें तो इस मौके पर राघव चड्ढा ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज और ब्लैक टी शर्ट दिखें। अपने लुक को पूरा करने के लिए नेता ने ब्लैक चश्मा भी पहना था। जबकि परिणीति लाल रंग के जंपसूट में दिखीं और उन्होंने खुद को एक शॉल से भी कवर कर रखा है। गौरतलब है कि शादी में कई शाही मेहमान शामिल हो सकते हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक का नाम शामिल है। शादी की रात को ही कपल ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाला है।