नई दिल्ली। “फ्लॉप हुई पठान” लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। एक तरफ पठान फिल्म की सफलता का जिक्र चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पठान फिल्म का बॉयकॉट करने वाले अपना ट्रेंड चला रहे हैं और पठान फिल्म को फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं। पठान के रिलीज़ से पहले तो पठान फिल्म का जमकर विरोध हो रहा था वहीं रिलीज़ के बाद भी पठान का लगातार विरोध हो रहा है। जब पठान को रिलीज़ किया गया था उस दिन ही कई सिनेमाघर में काफी हंगामा देखने को मिला था। हालांकि कई जगह पर पठान फिल्म को रिलीज़ किया गया और दर्शकों ने उसका आनंद भी लिया। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध करने वाले अभी भी पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं और ट्विटर पर लगातर “फ्लॉप हुई पठान” ट्रेंड कर रहा है यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें पठान फिल्म को जब रिलीज़ किया गया तो मीडिया के एक हिस्से ने फिल्म की जमकर तारीफ की। मीडिया के एक हिस्से ने ये भी दिखाया है कि सभी थिएटर हाउसफुल हो गए हैं और पठान फिल्म के शो को बढ़ाना पड़ रहा है। पठान फिल्म की रिलीज़ से पहले ही बड़े-बड़े क्रिटिक ने पठान फिल्म की बम्पर और रिकॉर्ड ओपनिंग जैसी बात कर दी थीं। उन्होंने फिल्म देखने से पहले ही ये बता दिया था कि फिल्म करीब 50 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस अपने पहले दिन या कह लें ओपनिंग डे में करेगी और वीकेंड तक करीब 300 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन करेगी।
यही हुआ जब फिल्म रिलीज़ की गई तब भी। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिए गए। सोशल मीडिया पर पठान के बढ़ते हुए क्रेज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर और वायरल किया गया। शाहरुख खान के फैन क्लब जिसे शाहरुख खान खुद फॉलो करते हैं उस फैन क्लब की तरफ से पूरे के पूरे थिएटर भी बुक कर लिए गए। फैंस ने थिएटर में खूब हल्ला किया और माना गया कि आम जनता ने फिल्म को पसंद किया है। पहले दिन जब पठान फिल्म रिलीज़ तो ज्यादातर उन लोगों ने ही पठान मूवी को देखा जो शाहरुख खान के फैन हैं और उन्हें पसंद करते हैं अब जाहिर है कि ऐसे में पठान फिल्म की तारीफ होना तो बनता ही है।
इसके बाद मीडिया और क्रिटिक का सहारा भी मिल गया और सभी तरफ से फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जाने लगा। बची कसर, मीडिया ने और क्रिटिक ने फिल्म के रिकॉर्ड कलेक्शन बताकर पूरी कर दी। हालांकि रिकॉर्ड कलेक्शन की बात रिलीज़ से पहले ही शुरू हो गई थी। अब ट्विटर पर फैंस यही आरोप लगा रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म की कहानी में दम नहीं है उसके बावजूद फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा है। इसके अलावा कुछ कह रहे हैं कि कुछ सिनेमाघर खाली पड़े हुए हैं और कुछ सिनेमाघर के हॉउसफुल होने की झूठी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। नीचे हम आपको बताएंगे की सोशल मीडिया पर लोग पठान फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं।
संभाजीनगर में भी #फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/O2cZTbh73g
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 26, 2023
एक मीडिया चैनल में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि संभाजी नगर में भी पठान हुई फ्लॉप
पटना में भी #फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/Hs35y4dEwc
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 26, 2023
मीडिया चैनल ने एक और वीडियो शेयर करते हुए पठान फिल्म को पटना में भी फ्लॉप होने का दावा किया है।
Pathan’s PR team caught red handed, lying….. #फ्लॉप_हुई_पठान #BoycottPathaan pic.twitter.com/YUPuoVmsSn
— Arpita Shaivya (@arpispeaks) January 26, 2023
शाहरुख खान के फैंस की तरफ से थिएटर में दर्शकों से भरी हुई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी। जहां ये दावा किया जा रहा था कि पठान फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर हाउसफुल हैं। लेकिन ये फोटो झूठे निकले क्योंकि खुद सिनेमाघर ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया कि वायरल फोटो पठान फिल्म से नहीं बल्कि साउथ की फिल्म वरिसु की रिलीज़ की हैं।
राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस तरह किया रायपुर में #Pathaan का ऐतिहासिक स्वागत
Now Trending #फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/twdlzGsXBM
— Yogesh Mishra (@YogeshMishraK) January 26, 2023
एक यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस तरह किया रायपुर में पठान फिल्म का स्वागत।
मिडिया कितना भी हल्ला मचा ले फिर भी
साल 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होगी पठान, 3-4 लोगो केलिए शो चल रहा हैं?#फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/Q5SKDlq9s4— Vikash Ahir ?? (@team_hyv) January 26, 2023
एक यूजर ने खाली सिनेमाघर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मीडिया चाहे कितना भी हल्ला मचाले लेकिन पठान फिल्म को देखने के लिए सिर्फ कुछ ही लोग हैं।
तीन लाइन में पूरी कहानी बयां करता ये पोस्ट…
सच कडवा होता है और जिन्होने झूठ को ही खुदा बना लिया उनको कोई फर्क भी नहीं पडता।#फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/VkgcgefpeS— Ach AnkurArya (@ACH_ANKURARYA) January 26, 2023
एक यूजर ने पठान की कहानी को बताते हुए कहा कि ये वो फिल्म है जिसमें हीरो पठान है, हेरोइन पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट है और विलेन रॉ का काबिल ऑफिसर है।
लखनऊ में भी #फ्लॉप_हुई_पठान pic.twitter.com/JCDlsSHVoP
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 26, 2023
एक मीडिया हाउस बता रहा है कि पठान फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में दर्शक नहीं दिखे, कुछ जगहों पर ही दर्शकों की उपस्थिति सिनेमाघर में देखी गई है।