News Room Post

Pathaan Success: शाहरुख खान की पठान की सफलता के बाद रणवीर,आलिया और कपिल शर्मा ने मन्नत जाकर दी बधाई

नई दिल्ली। पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनयकृत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस करके रिकॉर्ड सेट किया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन हो रहा है और आने वाले समय में और भी बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा रही है। जहां शाहरुख खान के फैंस की तरफ से लगातार फिल्म को लेकर तारीफ की जा रही है। वहीं बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और लगातार फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा पठान फिल्म की सफलता को देखते हुए तमाम सेलेब अब शाहरुख खान को सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रही हैं। यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दें पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद तमाम सेलेब्रिटी अब शाहरुख खान के घर मन्नत जाकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहले ही शाहरुख खान को लोग लगातार शुभकामनाएं दे रहे थे उनकी फिल्म पठान की अपार सफलता और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त होने वाले कलेक्शन को लेकर लगातार शाहरुख खान को शुभकामनाएं मिल ही रही थीं।

वहीं अब पिंकविला ने ये नोटिस किया है कि पठान फिल्म की सफलता के बाद रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कपिल शर्मा जैसे स्टार पठान की शुभकामनाओं के लिए शाहरुख खान के घर मन्नत जा रहे हैं और वहां पर जाकर उनकी फिल्म पठान के बेहतरीन कलेक्शन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाहरुख खान भी मिलने वाले इस रिस्पांस से काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

शाहरुख खान के घर मन्नत में इस वक़्त जश्न का माहौल है जहां पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है सेलेब्रिटी आ रहे हैं और आने वाले दिनों में और भी सेलेब्रिटी के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। शाहरुख खान के घर पहुंचकर जिस तरह से सभी सेलेब्रिटी शुभकामनाएं दे रहे हैं उससे और फिल्म की सफलता को लेकर शाहरुख खान भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। आपको बता पठान फिल्म देश और विदेश दोनों जगह बेहतरीन कलेक्शन कर रही है और भारत में ही दो दिन में इस फिल्म ने करीब 128 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया हैं। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 57 करोड़ रूपये के आसपास वहीं दूसरे दिन में 70 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन रहा है।

Exit mobile version